आचार्य डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव की 95वीं जयंती पर समारोह सह सम्मान का कार्यक्रम कल
श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):
आचार्य श्रीरंजन सूरिदेव स्मृति न्यास, पटना के तत्त्वावधान 28 अक्टूबर को हिंदी,संस्कृत एवं प्राकृत के मूर्धन्य विद्वान पुण्यश्लोक आचार्य डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव की 95वीं जयंती के पावन अवसर पर समारोह सह सम्मान अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी न्यास के संयोजक अभिजीत कश्यप और सह संयोजक गौरव रंजन एवं शोभित सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि समारोह का आयोजन प्रातः10 बजे लोकनायक जयप्रकाश भवन, महिला चरखा समिति, कदमकुआं में होगा।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में पटना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधान परिषद सदस्या डॉ. किरण घई करेंगी।
आचार्य डॉ. श्रीरंजन सूरिदेव के व्यक्तित्व पर प्रकाशित पुस्तक के संपादक एवं बिहार लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रो अरुण कुमार भगत इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे।
इस कार्यक्रम में साहित्यकारों, शोधकर्ताओं एवं आचार्य जी के शिष्य कलमकारों का समागम होगा। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए न्यास के संयोजक अभिजीत कश्यप ने बताया कि साहित्य में अमूल्य योगदान देने वाले 9 साहित्यकारों को सम्मानित किया जाएगा।
सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री मार्कण्डेय शारदेय, डॉ. कैलाश प्रसाद सिंह स्वच्छंद, डॉ. मेहता नागेंद्र सिंह, डॉ. कुणाल कुमार, सुप्रसिद्ध पत्रकार प्रवीण बागी, राकेश प्रवीर, पत्रकार एवं नृत्यांगना डॉ. पल्लवी विश्वास, कवि ज्योतीन्द्र मिश्र, साहित्यकार एवं काशी हिंदी विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. अशोक कुमार ज्योति को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
यह भी पढ़े
महिलाओं को 50 प्रतिशत टिकट क्यों नहीं दे सकते राजनीति दल?
35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार.
बीच पर चिल करती दिखीं दिशा पटानी.