15 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र हुआ वितरण

15 दिवसीय प्रशिक्षण के समापन पर प्रमाण पत्र हुआ वितरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के प्रखंड के कृषि विज्ञान केन्द्र में सोमवार को उर्वरक अनुज्ञप्ति के लिए 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत समेकित पोषक तत्व प्रबंधन विषय पर छठे बैच के प्रशिक्षण सोमवार को समापन हुआ। इस अवसर पर केन्द्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉक्टर अनुराधा रंजन कुमारी की अध्यक्षता में एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भावी डीलर ही गांव में किसान के सलाहकार हैं। उन्होंने उनसे इस प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी के आधार पर किसानों को ज्यादा से ज्यादा ज्ञान साझा कर उन्हें लाभान्वित करने को कहा। कार्यक्रम के विशेष अतिथि सैदपुर के पैक्स अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी । इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षणर्थियों के बीच प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ अनुराधा रंजन कुमारी ने बताया कि प्रशिक्षण में बिहार एवं देश के विभिन्न हिस्सों से वैज्ञानिक विभिन्न विषयों पर विस्तृत जानकारी दिए एवं प्रशिक्षणार्थियों ने ध्यानपूर्वक ज्ञान प्राप्त किया। भावी उर्वरक डीलर से उन्होंने मिट्टी जांच कराकर किसानों को उर्वरक की अनुशंसा करने की भी बात कही।

इस प्रशिक्षण के प्रशिक्षक कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छेत्री ने प्रशिक्षण के रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि 12 प्रायोगिक सत्र सहित कल 44 विषयों पर 15 दिनों में डॉ. सत्यप्रकाश, आलेख कुमार शर्मा, डॉ मिथिलेश कुमार सिंह, आनंद कुमार, डॉक्टर वरुण आदि वैज्ञानिक एवं सह प्राध्यापको ने प्रशिक्षण दिया। धन्यवाद ज्ञापन भी इंजीनियर कृष्ण बहादुर छेत्री ने किया। इस कार्यक्रम का संचालन शिवम चौबे ने किया।

यह भी पढ़े

कोटा में आईआईटी जेई की तैयारी कर रही एक और छात्रा ने दबाव में आकर खुदकुशी कर ली

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

नीतीश कुमार 20 साल में 6 बार भाजपा और 2 बार राजद के साथ मिलकर बनाई सरकार,क्यों?

‘मैंने ऐसा कभी जिंदगी में नहीं देखा’-शरद पवार

Raghunathpur: ठंड लगने से पांचवी क्लास की छात्रा की मौत

बिहार में 5 फरवरी से शुरू होने वाला विधानसभा का बजट सत्र रद्द

Leave a Reply

error: Content is protected !!