ट्रेनिंग के बाद सारण कमिश्नरी के तमाशा हेडमास्टरों को दिया गया सर्टिफिकेट
*ट्रेनिंग में सीखी बातों को मदरसा में उतारने की गयी अपील
श्रीनरद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बड़हरिया -गोपालगंज मेन रोड स्थित मदरसा शमसिया तेगिया अनवारूल उलूम बड़हरिया में आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण की समाप्ति पर समापन समारोह का आयोजन प्रोजेक्ट मैनेजर फरमान खान की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें 26 नवंबर से 28 नवंबर तक चली तीन दिवसीय ट्रेनिंग में मदरसा हेडमास्टरों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। ट्रेनिंग का समापन मंगलवार की देर शाम को हुआ।
जबकि इसका सफल संचालन मुफ्ती अहमद रजा ने किया। ट्रेनिंग में सारण प्रमंडल के छपरा, सीवान और गोपालगंज तीन जिलों के मदरसों के तमाम हेडमास्टरों को रिफ्रेशिंग ट्रेनिंग दी गयी।इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रोजेक्ट मैनेजर डॉ फरमान खान ने कहा कि मदरसा में बेहतर प्रबंधन की जरुरत है ताकि ये मदरसा अत्याधुनिक तकनीकी से लैस होकर बेहतर शैक्षणिक माहौल दे सकें। इसके लिए प्रधानाध्यापकों को और अधिक कुशल बनाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि मदरसा के कुशल संचालन व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए हेडमास्टरों को ट्रेंड होने के साथ सजग रहने की जरुरत है। वहीं असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर शफात अली ने इस ट्रेनिंग से हेडमास्टरों के नेतृत्व विकास में मदद मिलेगी। उन्होंने प्रधानाध्यापकों से आग्रह किया किया कि वे कार्यशाला में सीखी गयीं बातों को अपने मदरसा में कार्यान्वित करेंगे।
इस मौके बतौर मेहमान मौलाना मैनुद्दीन, मुफ्ती अहमद रजा, कॉर्डिनेटर असखर अली,प्रिंसफल हबीब खान आदि ने भी संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से उस्तादजा में निखार आना तय है। इससे मदरसा का तालिमी माहौल खुशगवार होगा। प्रशिक्षण के बाद हेडमास्टरों को प्रशाक्षण से संबंधित प्रमाणपत्र दिया गया।
मौके पर शमसिया तेगिया अनवारूल उलूम बड़हरिया के प्रिंसिपल हबीब खान, पूर्व प्रिंसिपल मौलाना इफ्तिखार अहमद, प्रोजेक्ट असिसटेंट डॉ शफात अली, प्रोजेक्ट मैनेजर फरमान खान, रिजनल कोऑर्डिनेटर डॉ फिरोज अली, मास्टर ट्रेनर मोहम्मद आजम, जाफीरुद्दीन, अबू हुजैफा,नसरीन फातिमा, मौलाना शमीम अख्तर सहित हेडमास्टर मौजूद थे। इस मौके पर मदरसा के प्रिंसपल हबीब खान सबको मुबारकबाद दिया।
यह भी पढ़े
मोतिहारी पुलिस ने हथियार और चरस के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार: हाथ में दो-दो हथियार… बैक ग्राउंड में ‘शूटर’ वाला गाना, वीडियो देख बेगूसराय एसपी भी हैरान
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक व्यक्ति को हथियार के साथ किया गिरफ्तार
“UPI Payment: तो क्या आपकी यूपीआई आईडी हो जाएगी बंद? सरकार ने 31 दिसंबर तक का दिया है समय