कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को दिया गया प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
बिहार के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम के द्वारा स्वराज आश्रम परसा में आयोजित समारोह में कौशल विकास केन्द्र इंटेलिजेंस से कौशल प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवा युवतियों को प्रमाण पत्र वितरण के उपरांत बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार यादव एवं जिला संयुक्त सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी डॉ० ज़फर हुसैन के साथ एक शिष्टमंडल में प्रमंडलीय संयुक्त सचिव जितेन्द्र कुमार जिज्ञासु, जिला कार्यकारिणी के सदस्य मिथलेश कुमार मांझी, सदर अनुमंडल सचिव छपरा डॉ० शिवजी राय, प्रचार्य जयशंकर गुप्ता, सुनिल प्रकाश, राज्य पार्षद विकास कुमार,
जिला पार्षद विपीन कुमार, अशोक कुमार आर्या, धर्मेन्द्र कुमार समीर, अनिल यादव,राजीव यादव के माध्यम से बिहार राज्य अध्यापक नियुक्ति, स्थानांतरण, आनुशासनिक कारवाई एवं सेवासर्त नियमावली 2023 के अनुसार पंचायती राज संस्थान एवं नगर निकाय संस्थान द्वारा नियुक्त सभी शिक्षकों तथा पुस्तकालयाध्यक्षों को भी आयोग के द्वारा आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण होने के उपरांत ही राज्य कर्मी की दर्जा देने की घोषणा की गई है।
यह पूर्व से नियोजित माध्यमिक/उच्चतर माध्यमिक शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों के साथ अन्याय हैं। आप श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार के माननीय मंत्री हैं। ऐसी परिस्थिति में आपकी भूमिका महत्वपूर्ण है। आप महागठबंधन के सबसे बड़े घटक दल राजद (RJD) से संबंध रखते हैं। राजद ने भी अपने घोषणा पत्र में समान कार्य समान वेतन देने की उल्लेख किया है। अत: आपसे आग्रह है कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को घोषणा पत्र के स्मरण कराते हुए नैतिक दबाव दें
ताकि पूर्व से नियोजित शिक्षकों एवं पुस्तकालयाध्यक्षों जो लगभग 17 वर्षों से शैक्षणिक कार्य सफलता पूर्वक करते आ रहें हैं। साथ ही जिन्होंने बिहार सरकार द्वारा आयोजित दक्षता परीक्षा एवं एवं पात्रता परीक्षा (TET, CTET, STET) उत्तीर्ण हैं उन्हें बिना किसी शर्त के राज्य कर्मी की दर्जा देने की घोषणा अविलंब करें ताकि वर्षों से महागठबंधन सरकार के प्रति शिक्षकों का जो विश्वास रहा है आगे भी बना रहें। सभी शिक्षकों/पुस्तकालयाध्यक्षों माननीय मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री की तरफ से आशा की नज़रों से देख रहे हैं। अतः आपसे आग्रह है कि हमारी जायज़ मांग को सरकार के समक्ष प्रेषित करें। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण को आप पर पूर्ण भरोसा हैं कि इस संघर्ष में आप शिक्षकों को सफलता दिलाएंगे।
यह भी पढ़े
Bholaa फिल्म में अजय देवगन ने निभाया था डबल रोल… नहीं कर पा रहे यकीन तो अभी देखें ये PHOTO
Bholaa फिल्म में अजय देवगन ने निभाया था डबल रोल… नहीं कर पा रहे यकीन तो अभी देखें ये PHOTO
वाराणसी में उत्सव के रूप में मनाया गया आद्य शङ्कराचार्य जयन्ती,हुआ एकांकी का मंचन
बैंक से पैसा निकासी कर जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
बैंक से पैसा निकासी कर जा रहे शिक्षक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत