डिजाइन एवं प्रोद्योगिकी उन्नयन कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
ग्रासरूट फाउंडेशन, लखनऊ के तत्वाधान मे ग्राम पंचायत बड़ागांव मे चल रही 25 दिवसीय डिजाइन एवं प्रोद्योगिकी उन्नयन कार्यशाला का समापन प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया।
समापन कार्यक्रम मे प्रतिभागियों से रूबरू होते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नूर मोहम्मद ने कहा कि किसी भी देश की महिलाओं की आधी आबादी उसके देश के लिए उतना ही बड़ा मानव संसाधन है, जितना की पुरुष। इसलिए महिलाएं स्वावलंबन के जरिए देश की आर्थिक स्थिति को दोगुना मजबूत कर सकती हैं उन्होंने कहा कि अनुसूचित वर्ग की महिलाओं को आर्थिक तौर पर निर्भर बनाने के लिए इस प्रशिक्षण जरिये हुनर को वह अपनी आमदनी का जरिया बना कर परिवार की सकल आय बढ़ा सकती हैं।
संस्था सीईओ सुश्री अपर्णा मिश्रा ने कहा कि समाज के विकास और प्रगति में महिलाओं की अहम भूमिका है। इस भागीदारी को सुनिश्चित करने और प्रोत्साहित करने के लिए ग्रास रूट फाउंडेशन लगातार प्रयास करती रहती है ताकि महिलाएं कौशल/ उद्यमिता प्रशिक्षण लेकर स्वावलंबी बने, शिक्षित हो, और घर परिवार, समाज, राष्ट्र की हर मोर्चे पर सहायता करे व नया भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने में बेहतर तरीके से सहभागी बनें। इसी क्रम में इस प्रशिक्षण द्वारा कौशल उन्नयन से हस्तशिल्पी महिलाओं की उत्पादकता में वृद्धि व कार्य में प्रगति होगी।
साथ ही हस्तशिल्पी आधुनिक व नवीनतम डिज़ाइन पर काम करने में भी सक्षम बनेंगे। इस प्रकार आर्थिक रूप से अधिक सक्षम व सशक्त होंगे।
इम्पेनेल्ड डिजाइनर आयुष तिवारी ने बताया कि विभिन्न प्रकार की चीजों पर हाथ की कढ़ाई कर उसे आकर्षक और सुंदर बनाना हुनर है जिसे हम लोगों ने और निखारने का काम किया है। महिलाओं ने टिशू बॉक्स, गिफ्ट बास्केट, स्टोल, क्रॉप टॉप, बैग आदि पर कार्य करना सीखा है और निश्चित ही इन उत्पादों की मार्केटिंग में कोई समस्या नहीं आएगी।
बताते चले कि गत 12 फ़रवरी को सहायक निदेशक हस्तशिल्प रजा आलम ने कार्यशाला की शुरुआत की थी जिसमे.मास्टर क्राफ्ट्सपर्सन सीमा वर्मा के निर्देशन में परम्परागत तरीके से किए जाने वाले हस्तशिल्प कार्य को नवीनतम तकनीकी, नई डिज़ाइन एवं बाजार की मांग के अनुरूप करना सिखाया।
समापन अवसर पर प्रसार भारती परवेज़ अहमद , सुश्री दिव्या, मो0 वैश एवं 30 चयनित हस्तशिल्पी मौजूद रही।
यह भी पढ़े
प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
यूपी के गाजीपुर में बस में लगी आग, पांच जिंदा जले; सीएम ने लिया संज्ञान
प्रेरणा वृद्धाश्रम में प्रतिभाशाली महिलाओं को उड़ान कार्यक्रम में किया गया सम्मानित
सीवान में अपराधियों ने जमीन कारोबारी को बीच सड़क पर मारी गोली
ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी)के पदाधिकारियों की हुई घोषणा
कनक ज्वेलर्स के स्वामी स्वर्ण व्यवसायी मृत्युंजय बाबू उर्फ बच्चा बाबू का हुआ निधन
उत्तर प्रदेश के गृह विभाग ने तीन आई पी एस अधिकारियों को किया स्थानांतरण
कई वर्षों से फरार शराब धंधेबाज गिरफ्तार