ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रमाण पत्र का किया गया वितरण:
महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उक्त संस्था निभा रही है महत्वपूर्ण भूमिका: पूर्व मेयर
टीबी जैसी बीमारी से मुक्ति दिलाने के साथ- साथ आत्म निर्भर बनाना मुख्य उद्देश्य: डॉ अंजू सिंह
श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):
यक्ष्मा जैसी बीमारी से ऊबर चुकी महिलाओं और युवतियों को आत्मनिर्भर बनाने में ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा रोजगार सृजन कर आत्मनिर्भर बनाने में बेहतर कार्य कर रही है। उक्त बातें नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने शहर के साधनापुरी मोहल्ला स्थित ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा आयोजित सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान प्रमाण पत्र वितरण समारोह के दौरान कही।
समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में आई पूर्व मेयर राखी गुप्ता ने उपस्थित प्रतिभागियों से कहा कि उक्त सामाजिक संस्था द्वारा निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं के सशक्तिकरण में मिल का पत्थर साबित हो रहा है। प्रशिक्षुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वह इस कला का उपयोग स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए करें। ताकि भविष्य में किसी के भरोसे नहीं बल्कि खुद आत्मनिर्भर बन अपना और अपने परिवार का भरण पोषण किया जा सकता है।
अंतर्राज्यीय सामाजिक संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की स्थानीय साधनपुरी मोहल्ला स्थित कार्यालय के सभागार में विगत छह महीने पूर्व संचालित सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली आधा दर्जन युवतियों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवतियों में रजनी गुप्ता, अंजलि कुमारी, श्रेया कुमारी, शिल्पी कुमारी और ज्योति कुमारी सहित कई अन्य ने कहा कि इस ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर हम लोगों के लिए बहुत ही अच्छा काम किया गया है। अब हम लोग बेहिचक अपना भरण पोषण कर सकते है।
हालांकि पहले हमलोग सोचें ही नहीं थे कि इस तरह प्रशिक्षण हम लोगो को मिलेगा। लेकिन अंजू दीदी ने हम लोगो की जिंदगी में रोशनी भरने का काम की है। इनके माध्यम से कपड़ों की सिलाई, डिज़ाइनिंग और कटाई की बारीकियां सीखने को मिलीं है। जिससे अब हम लोग अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सकेंगी।
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका सह सचिव डॉ अंजू सिंह ने कहा कि स्थानीय छपरा शहर ही नही बल्कि यूपी के जौनपुर में भी टीबी मरीजों के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करते हुए टीबी रोगियों को गोद लेकर उन्हें पोषण युक्त आहार देकर क्षय मुक्त होने में सतत मदद किया जा रहा है। इसके साथ ही गरीब परिवार की युवतियों और महिलाओं को टीबी जैसी बीमारी से मुक्ति दिलाने के साथ साथ उसको आत्म निर्भर भी बनाया जा रहा है।
इसके लिए संस्था द्वारा सिलाई, कटाई और बुनाई प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किया गया है। ताकि रोग मुक्त होने के साथ ही खुद आत्म निर्भर बन कर घर परिवार आसानी से चला सके। छह महीने का सिलाई कटाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जितने भी प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली युवती और महिलाएं है उन सभी को पूर्व मेयर राखी गुप्ता द्वारा प्रमाण पत्र का वितरण किया गया है। हालांकि अभी भी लगभग बीस युवतियां प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। इनके द्वारा बनाए गए वस्त्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी जिसको सभी ने सराहा है।
इस अवसर पर नगर निगम की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति की संस्थापिका सह सचिव डॉ अंजू सिंह, वरीय पत्रकार अमन कुमार सिंह, धर्मेंद्र रस्तोगी, लायंस क्लब के मनीष कुमार मणि, संस्था द्वारा संचालित प्रशिक्षण केंद्र की प्रशिक्षिका प्रीति शाही, मणि शाही, रवि कुमार, अनीशा कुमारी, गौरी कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनु कुमारी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी, प्रशिक्षणार्थी और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस दौरान उपस्थित लोगों ने बताया कि भविष्य में भी इस तरह के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े
नामांकन की प्रक्रिया पूरी, जिला बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फरवरी को
सिवान की खबरें : मेंहदार में महाशिवरात्रि व महोत्सव की तैयारी शुरू
ग्रीन फील्ड पब्लिक स्कूल में इंटर स्कूल मॉडल प्रेजेंटेशन प्रतियोगिता सफलतापूर्वक संपन्न