बाल दिवस के अवसर पर याद किए गए चाचा नेहरू
श्रीनारद मीडिया : अमितेश कुमार झा (सहरसा) बिहार !
नेहरू जी के जन्म दिवस पर आज समस्त शिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संस्थान, व निजी संस्थान आज बाल दिवस के रूप में मनाया । जिले के समस्त सरकारी विद्यालय , निजी विद्यालय, व अर्धसरकारी विद्यालय में विद्यालय के प्रधानाचार्य अतिथि गण सुमन अर्पित कर नेहरू जी को याद किया ,एवं उनके जन्म दिवस के रूप में मनाया जाने वाला यह बाल दिवस के महत्व को बताया।
उच्च विद्यालय बारा, श्री दुर्गा उच्च विद्यालय सीहोल, उच्च विद्यालय पंचगछिया के अलावा अन्य संस्थानों में भी बाल दिवस को बड़े धूमधाम से मनाया गया। बुद्धा पब्लिक स्कूल, शांति मिशन अकैडमी, शहीद रमन पब्लिक स्कूल आदि में इस दिवस के अवसर पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ।
वही गैर सरकारी स्वयंसेवी संस्थान “लाल सितारा” एवं “कोसी सेवा सदन” में इस पर्व को विशेष रूप से मनाया गया। सरकार द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम चाइल्ड लाइन इस अवसर पर चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम प्रारंभ किया है जो करीब सप्ताह तक चलेगी। सहरसा कॉलेब सेंटर से बाल किशोर झा सब सेंटर महिषी से नीरज सदा, सत्तर कटैया टीम मेंबर विनीता कुमारी , नोहटा से प्रमोद कुमार, महिषी से पुष्पा कुमारी , सुमन जी आदि ने चाइल्डलाइन से दोस्ती कार्यक्रम को धूमधाम से मनाया गया तथा बच्चों में मिठाई चॉकलेट एवं गिफ्ट बांटा गया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : मोबाईल दुकान का ताला काट चोरो ने की किया चोरी, सीसीटीवी में हुए कैद
बाल दिवस पर स्कूली बच्चों का किया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच
शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए छात्रों का दल वैशाली रवाना
विश्व का हर पांचवां व्यक्ति मधुमेह से ग्रसित