हरनाथपुर के जमालचक मजार पर की गई चादरपोशी.हर साल लगता है मेला
मांगी मन्नते पूरा होने पर हिन्दू मुस्लिम सभी धर्मों के लोग चढ़ाते हैं चादर
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर प्रखंड के हरनाथपुर गांव स्थित जमालचक बाबा के मजार पर सालाना उर्स के अवसर पर गुरूवार को उनके मजार पर अकीदतमंदों ने चादरपोशी की। चादरपोशी के कार्यक्रम में हरनाथपुर गांव सहित आस पास गांव के हजारों लोग शामिल हुए। उर्स के इस मौके बाबा के मजार पर पूरे दिन अकीदतमंदों की भीड़ लगी रही। लोगों ने मजार पर जाकर फातिया पढ़ा और अमन चैन की दुआएं मांगी।
मजार परिसर में जलसा का भी आयोजन भी किया था। जिसमें जुमरात मियां, समसुद्दीन मियां, अकबर मियां, मोहम्मद विक्रांत, सद्दाम हुसैन, अमरीश ओझा, शकंर यादव व धर्मेन्द्र चौबे के अलावा कई मौलाना और शायर शामिल हुए। चादरपोशी कार्यक्रम के बाद मौलानाओं ने एक से बढ़कर एक तकरीर पेश किए। जबकि शायरों ने बाबा के शान में शायरी पढ़ी।मांगी गयी मन्नते पूरा होने पर हिन्दू मुस्लिम धर्म के सभी लोग चढ़ाते हैं चादर.मेले में बच्चों की भीड़ रही।
- यह भी पढ़े……
- बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक:पंचायत में चल रहे सभी योजनाओं की ली जानकारी और दिए आवश्यक दिशा निर्देश
- महात्मा गांधी सेतु के दोनों लेन पर शीघ्र गाड़ियां चलने लगेंगी.
- बड़हरिया की सात पंचायतों में सरकार की लोककल्याणकारी योजनाओं की हुई जांच,अनियमितता पर नाराजगी