सभापति बाबू मंत्री नहीं सेवक के रूप में पूरी जिंदगी क्षेत्र की सेवा करते रहे
सभापति बाबू सभी वर्ग के थे हिमायती
मंत्री होने के बावजूद भी क्षेत्र को मानते थे धाम , गांव , गरीब से था विशेष लगाव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी सभापति सिंह की जयंती समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी
रविवार को मलमलिया मोड़ स्थित उनके स्मारक परिसर में श्री राम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह
के अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया ।
इस अवसर पर गोरियकोठी के पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह तथा महराजगंज के पूर्व विधायक हेमनारायान साह तथा प्रखंड प्रमुख प्रो हरेंद्र पासवान , उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह थे विशेष रूप से समारोह में उपस्थित थे ।
मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी स्व सभापति सिंह के प्रतिमा पर सभी गणमान्य लोगो ने फुल मला
चढ़ा नमन किया एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया ।
इस मौके पर पूर्व विधायक सत्य देव प्रसाद सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभापति बाबू की जीवनी बड़ा ही
अनुकरणीय है । राजनीतिक के क्षेत्र में कार्य करने वाले हर किसी को सभापति बाबू के जीवन से सिख लेने की अपील की । उन्होंने कहा कि सभापति बाबू की सादगी अनुकरणीय था । वे क्षेत्र को धाम समझते थे । गांव एवं गरीब से विशेष लगाव था । पूर्व विधायक हेमनारायान साह ने कहा कि सभापति बाबू की बात सदन में बड़े ही शांत भाव से सुने जाते है । वे समाजवाद के महा नायक थे ।
प्रखंड प्रमुख प्रो हरेंद्र पासवान ने कहा कि सभापति बाबू गरीबी के झोपडी में भी शिक्षा का दीप जलाने का विचार रहने वाले पुरोधा थे । उप प्रमुख ने कहा कि सभापति बाबू के पद चिन्ह पर चल कर समाज की सेवा करने का संकल्प लेना चाहिए ।
सभापति बाबू गरीबों के मसीहा थे । गरीबी उन्मूलन की लड़ाई पूरी जिंदगी लड़ते रहे । गरीबों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ते रहे । उन्होंने कहा सभापति बाबू जैसे सपूत विरले समाज , परिवार को मिलता है । उन्होंने कहा कि सभापति बाबू लगातार चार बार विधायक एवं एक बार मंत्री भी रहे । इस अवसर पर प्रो रविन्द्र राय , मुन्ना सिंह , बृज किशोर साई , भरत सिंह , मूरत मांझी आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : हसनपुर गाँव में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित
15 से 18 वर्ष के किशोर एवं किशोरी आज से लगवा सकेंगे कोविड टीकाकरण का टीका
बरौली में डॉक्टर के क्लिनिक व मोबाइल दुकान का ताला तोड़कर चोरी
बरौली प्रखंड के मुखिया संघ के अध्यक्ष बने पंकज कुमार श्रीवास्तव
गुरूकुल मशरक के संचालक बच्चों से महंगी फीस वसूल डगामार वाहनों को लगावा रहे हैं धक्का