सभापति बाबू जीवनोपरांत समाजवाद का परचम लहराते रहे
मंत्री नहीं सेवक के रूप में सभापति बाबू क्षेत्र की सेवा करते रहे पूरी जिंदगी
मंत्री होने के बावजूद भी क्षेत्र को मानते थे धाम , गांव , गरीब से था विशेष लगाव
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान):
पूर्व मंत्री व स्वतंत्रता सेनानी सभापति सिंह की 105 वीं जयंती समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी
मलमलियां मोड़ स्थित उनके स्मारक परिसर में सोमवार को स्मारक के संरक्षक व पुर्व पैक्स अध्यक्ष श्री राम सिंह उर्फ मुन्ना सिंह के अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया ।
मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सत्यदेव प्रसाद सिंह
ने कहा कि सभापति बाबू का जन्म 2 जनवरी 19160ई को हुआ था । वे वर्ष 1957 ,1962,
1667 तथा 1972 में विधायक बने तथा 1967 में बिहार सरकार में मंत्री भी बने थे । उन्होंने कहा कि सभापति बाबू का जीवन अनुकरणीय है ।
उन्होंने कहा कि सामाजिक एवं राजनीतिक क्षेत्र में काम करने वालो को सभापति बाबू के जीवनी से सिख लेनी चाहिए । उन्होंने कहा कि सभापति बाबू गांव गरीब के शुभचिंतक थे । वे क्षेत्र को चारो धाम मान काम करते थे । इस अवसर पर भगवानपुर प्रखंड उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे ।
स्व सभापति सिंह के प्रतिमा पर सभी गणमान्य लोगो ने फुल मला
चढ़ा नमन किया एवं उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया ।
पूर्व सांसद प्रभूनाथ सिंह के प्रेस प्रवक्ता सुरेन्द्र
पांडेय ने कहा कि सभापति बाबू गरीबों के मसीहा थे । गरीबी उन्मूलन की लड़ाई पूरी जिंदगी
लड़ते रहे । गरीबों के हक की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ते रहे ।
उन्होंने कहा सभापति बाबू जैसे सपूत विरले समाज , परिवार
को मिलता है । इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह , राजद नेता प्रो रविंद्र राय , अवध किशोर सिंह , संदेश महतो , मूरत मांझी , प्रभात कुमार सिंह , बसंतपुर प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव , मुखिया विजय सिंह आदि ने समारोह को संबोधित किया ।
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के निधि से वर्ष 2002 में 6 जनवरी को सभापति बाबू का मलमलिया
चौक पर स्मारक स्थल बना उनकी प्रतिमा का अनावरण तत्कालीन रक्षा मंत्री जार्ज फर्नांडिस द्वारा कराया गया ।
यह भी पढ़े
बड़हरिया के पांच केंद्रों में जातीय गणना को लेकर दिया गया प्रशिक्षण
जाति आधारित गणना को लेकर प्रगणक व पर्यवेक्षको काे दी गयी एक दिवसीय प्रशिक्षण
जातीय गणना में प्रतिनियुक्त कर्मियों का प्रशिक्षण शुरू
मशरक की खबरें : सिविल सर्जन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक का किया निरीक्षण
Raghunthpur: जनगणना के लिए प्रगणको व पर्यवेक्षकों का शुरू हुआ प्रशिक्षण
रघुनाथपुर : बिहार की लड़कियों ने क्रिकेट मैच में यूपी को हराया
स्वान दस्ता के सहयोग से दो ड्राम शराब और 11 भट्ठियों को किया गया ध्वस्त
सुलताना मदरसा में पढ़ाई कर रहा बच्चा गायब