गरीबनाथ मंदिर धनौरा में चैता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)
सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत गरीबनाथ मंदिर धनौरा में हिन्दी मास चैत्र के शुभारंभ के अवसर पर चैता का आयोजन किया गया।
गरीबनाथ मंदिर धनौरा में प्रत्येक सोमवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मंदिर सेवा समिति की ओर से आयोजित की जाती है जिससे जवार के नामी ब्यास, तबला वादक के साथ अन्य कालाकार अपनी कला का प्रदर्शन करते है।
इसी कड़ी में सोमवार को रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ चैता का लुत्फ उपस्थित लोगों ने उठाया।
मंदिर में सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था मंदिर के पुजारी गौडीशंकर उपाध्याय एवं समिति के सक्रिय सदस्य सतेन्द्र सिंह ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप व्यास के रूप में शम्भु सिंह, राजेश सिंह, रघुवंश राय, मुन्नूलाल श्रीवास्तव, शत्रुघ्न सिंह,
जितेन्द्र सिंह, नंदकिशोर ओझा,मोहन उपाध्याय, शशिकांत ओझा, कृष्णा सिंह, सुशील यादव, उपेन्द्र उपाध्याय,रामविनोद सिंह, छोटेलाल मांझी, मुख्य रूप से सामिल हुए।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: प्रखंड के विद्यालयों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया “बिहार दिवस”
बिहारी स्वाभिमान जगाती यहां की मिट्टी.
रेलवे पेंशनरों के हक के लिए संघ संघर्ष करते रहेगा : डॉ अंसारी
पीने के साफ पानी को भी मोहताज हैं दुनिया के 79 करोड़ लोग.