चैती छठ : श्रद्धा भक्ति के साथ अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
चैती छठ को लेकर अमनौर व आसपास के नदियाें,पोखरों और तालाबों के छठ घाटों पर महिला श्रद्धालुओं की भीड़ रही. वही पहले अर्घ्य के दिन व्रती पानी में खड़े होकर डूबते भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य दिया. जहां सबसे ज्यादा भीड़ पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा पर देखा गया. जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों व छठवर्ती महिलाएं पहुची थी.
छठ व्रत रखने वाली महिलाएं बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह अर्द्ध के लिए विविध प्रकार के पकवान बनाए व शाम होते ही प्रसाद का दउरा लेकर अपने अपने छठ घाटों पर पहुंच दीप प्रज्वलित कर छठ मईया की पूजा की गई.
जिसके बाद नदी, तालाब और पोखरों में कमर भर पानी में जाकर खड़ी होकर भगवान भास्कर के डूबने पर उन्हें अर्घ्य दिया .
अमनौर बड़ा पोखरा पर इसको लेकर छठ पूजा समिति के द्वारा लाइटिंग, साउंड, चेंजिंग रूम सहित अन्य व्यवस्था की गयी थी.
यह भी पढ़े
संवाद संस्कृति का आधार, लोकतंत्र की आत्मा : कल्याण
थानेसर शहर में विकास कार्यों के लिए सरकार ने दिया 125 करोड़ का बजट : सुभाष सुधा
शिविर में सेवा और अनुशासन का पाठ सीखेंगे विद्यार्थी
धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र में फूड टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए: नवीन जिन्दल