झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
चंपई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली. अब वे झारखंड के नए सीएम बन चुके हैं. उनके साथ दो मंत्रियों को भी शपथ दिलाई गई. कांग्रेस से आलमगीर आलम और राजद से सत्यानंद भोक्ता ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. झारखंड के 12वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले चंपई सोरेन ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन और उनकी पत्नी रूपी सोरेन से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया. गुरुजी के आवास से लौटने के बाद चंपई सोरेन ने खुद इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि गुरुजी हमारे आदर्श हैं. शपथ लेने से पहले हमने गुरुजी और माताजी से आशीर्वाद लिया.
चंपई सोरेन सरकार ने पांच व छह फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर राज्य सरकार के प्रस्ताव की स्वीकृति दे दी है. पांच फरवरी को राज्यपाल झारखंड विधानसभा के सत्र को संबोधित करेंगे. आपको बता दें कि आज चंपई सोरेन ने झारखंड के नए सीएम के रूप में राजभवन के दरबार हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली. इस दौरान मंत्री के रूप में आलमगीर आलम व सत्यानंद भोक्ता ने भी शपथ ली. इसके बाद उन्होंने कैबिनेट की पहली बैठक की. इसमें तीन प्रस्तावों को मंजूरी दी गयी. इनमें एक प्रस्ताव पांच व छह फरवरी को झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को लेकर था.