चंपारण : 25 हजार का इनामी टॉप 10 एक अपराधी गिरफ्तार, फ्लिपकार्ट कंपनी से लूटा था 41 हजार रुपये
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
मोतिहारी जिले के चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक अपराधी को एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे गिरफ्तार अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम था। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव का चंदेश्वर राय उर्फ़ चंदेश्वर कुमार उर्फ़ धर्मेन्द्र कुमार पिता जगरनाथ राय बताया गया है।
इसकी जानकारी एसडीपीओसत्येंद्र कुमार सिंह ने अपने कक्ष में एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त अपराधी अपने गांव में आया है। उल्लेखनीय है कि बीते वर्ष 12 अप्रेल को केसरिया के हमीदपुर स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय के लुटकांड में यह शामिल था। वह अपने गांव में ही है। एसपी के निर्देश के आलोक में एसडीपीओ के नेतृत्व में व एसटीएफ के सहयोग से छापामारी कर उक्त अपराधी को घर से ही गिरफ्तार कर लिया।
बताया कि फ्लिपकार्ट कार्यालय में लूट के दौरान अपराधियों ने दो लाख 41 हजार नगद, पैनकार्ड, मोबाईल व लूट कि घटना को अंजाम देकर भागते समय एक राहगीर का बाइक भी छीन कर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी टॉप टेन अपराधियों के श्रेणी में है। पुलिस ने उसके उपर 25 हजार का इनाम रखा है।बताया कि गिरफ्तार उक्त अपराधी पर साहेबगंज थाना में आर्म्स एक्ट व केसरिया थाना में आर्म्स एक्ट, लूट कांड सहित अन्य अपराधिक मामलो में वांछित था, जो फरार चल रहा था। छापामारी में एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावे पु नि सह थानाध्यक्ष उदय कुमार, परि. पु अ नि ओम पाल, एसटीएफ बल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।
यह भी पढ़े
बिहार में राजगीर व भागलपुर में बनेगा एयरपोर्ट!
उन्नाव जनपद के कई लोगो ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय लखनऊ में पार्टी की सदस्यता ली
गड्ढे में डूबने से छात्र की मौत
सांस्कृतिक वैभव के साथ स्वतंत्रता मिलना हमारी उपलब्धि है- डाॅ. अंजनी कुमार श्रीवास्तव।