छठ पूजा के दौरान बिहार के 17 जिलों में बारिश की संभावना, ठंड बढ़ने का अनुमान

छठ पूजा के दौरान बिहार के 17 जिलों में बारिश की संभावना, ठंड बढ़ने का अनुमान

श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

पटना, बिहार: छठ पूजा के खास मौके पर बिहार में मौसम का मिजाज बदल सकता है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने 7 और 8 नवंबर को छठ पूजा के संध्या अर्घ्य और सुबह के अर्घ्य के दौरान प्रदेश के 17 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। इस पूर्वानुमान के तहत, छठ पूजा मनाने जा रहे श्रद्धालुओं को छाता और गर्म कपड़े साथ रखने की सलाह दी गई है, क्योंकि बारिश के कारण ठंड बढ़ने की आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार, जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें नवादा, किशनगंज, सिवान, मधेपुरा, पूर्णिया, पश्चिमी और पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण, दरभंगा, सुपौल, अररिया, मधुबनी, गोपालगंज, शिवहर, वैशाली, और सीतामढ़ी शामिल हैं। इन जिलों में बारिश के कारण तापमान में गिरावट हो सकती है, जिससे ठंड के प्रभाव में बढ़ोतरी होगी।

राज्य के अन्य जिलों में हालांकि बारिश का अनुमान नहीं है, लेकिन इन क्षेत्रों में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे। ऐसे में मौसम में अचानक बदलाव के चलते लोगों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और सावधानी के साथ छठ पूजा मनाने का सुझाव दिया गया है।

छठ पूजा के दौरान मौसम की अनिश्चितता को देखते हुए प्रशासन ने भी श्रद्धालुओं से सावधानी बरतने की अपील की है ताकि यह पर्व सुरक्षित और सुखमय तरीके से मनाया जा सके।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!