नियोजित शिक्षकों की प्रभारी पद पर ग्रहण लगने के आसार
श्रीनारद मीडिया, बैकुंठपुर, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर प्रखंडाधीन दर्जनों मध्य, माध्यमिक एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में लंबे समय से जमे प्रभारी प्रधानाध्यापकों की बेचैनी बढ़ने के आसार हैं ,क्योंकि इनकी अब कुर्सी छोड़ने के लिए कवायद जारी हो गया है।इस बाबत पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा जारी कर दिया गया है। उक्त के संबंध में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गोपालगंज के द्वारा तीन माह पहले ही पत्र जारी किया गया था ।विभागीय नियम के अनुसार जिले के सभी राजकीय मध्य विद्यालय उत्क्रमित मध्य विद्यालय में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को वित्तीय प्रभार में नहीं रहना है। परंतु पदाधिकारी के क्षेत्र भ्रमण के अंतर्गत यह देखने को मिला कि अभी भी जिले की विभिन्न मध्य विद्यालय एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालयों में नियोजित शिक्षक प्रभार में बने हुए हैं , जिस पर उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए उक्त के संबंध में माह फरवरी में ही आदेश जारी कर दिया । जारी आदेश में उन्होंने यह कहा कि जिले के सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अविलंब नियोजित शिक्षकों को प्रभार से हटाते हुए नियमित शिक्षकों को प्रभार हस्तगत कराने की कार्यवाही करें। साथ ही साथ इसकी सूचना भी अधोहस्ताक्षरी कार्यालय को उपलब्ध कराया जाए। पत्र का अनुपालन नहीं होने अथवा विलंब या लापरवाही की जिम्मेवारी भी निर्धारित कर दी गई। बताते चलें कि उक्त पत्र का अनुपालन में मात्र कागजी खानापूर्ति कर उसे ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । लगभग ढाई महीने बाद।शिक्षा विभाग पुनः पत्र के अनुपालन कराने हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी ने अपने कार्यालय द्वारा फरमान जारी कर दिया है। इस जारी फरमान से लंबे समय से कुर्सी पर डटे शिक्षकों की बेचैनी बढ़ना लाजमी है।
यह भी पढ़े
बल्ब जलाने के विवाद में तलवार से काटकर पिता की हत्या, बेटे की हालत नाजुक
शहाबुद्दीन के घर पहुंचे तेज प्रताप, ओसामा से बंद कमरे में की मुलाकात
बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री ने खुद ही ट्वीट कर दी जानकारी
कार की शौक पूरा करने के लिए मां- बाप ने बेच दिया तीन माह का बेटा
नाबालिग बच्ची के साथ मुंहबोले चाचा ने किया रेप, गमछे से गला दबाकर कर दी हत्या”
बहू और ससुर की Love story का खौफनाक पहलू जान आप रह जाएंगे दंग