बिहार के जिलों में ओला गिरने के आसार- मौसम विभाग
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार का मौसम फिर एकबार बदला है. मौसम का मिजाज बदलने लगा था और देर रात को आंधी व बारिश ने दस्तक दे दी. मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार में लगभग सभी जगहों पर ओले गिरने की भी संभावना है.
बिहार के नौ जिलों में ओला गिरने के आसार हैं. 20 मार्च बुधवार को भी पूरे बिहार में बारिश जारी रहेगी. आइएमडी के मुताबिक राज्य में करीब-करीब सभी जगहों पर ओला वृष्टि होने की आशंका है. हालांकि नौ जिलों विशेषकर पटना,नालंदा,नवादा, शेखपुरा, लखीसराय,वैशाली, समस्तीपुर और बेगूसराय में कई जगहों पर ओला गिरने के आसार हैं. आइएमडी पटना ने इसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पटना सहित कई जिलों में बारिश शुरू हो गयी है. बारिश का यह दौर 22 मार्च तक चलने के आसार हैं.
झारखंड से गुजर रही है ट्रफ लाइन
आइएमडी के मुताबिक झारखंड से ट्रफ लाइन गुजर रही है. उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश पर सायक्लोनिक सर्कुलेशन बनने की स्थिति है. साथ ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में एक के बाद एक पश्चिमी विक्षोभों के सक्रिय होते रहने की वजह से बिहार के मौसम में यह बदलाव देखने को मिल रहा है. इस घटनाक्रम की वजह से राज्य में उच्चतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट होने की संभावना है.
आइएमडी ने पूर्वानुमान जारी किया है कि 20 मार्च को हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक होने की संभावना है. हालांकि मौसम विज्ञानियों ने कहा कि हवा की गति पर नजर रखी जा रही है. इसलिए कि पूर्वानुमान के बाद भी 19 तारीख को हवा की गति सामान्य ही रही. जिसकी वजह से फसलों को कुछ कम नुकसान हुआ है.
फिलहाल 20 मार्च को दक्षिण- मध्य बिहार के जिलों मसलन पटना,गया,नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद , उत्तर-पूर्व बिहार के जिलों सुपौल, अररिया, किशनगंज,मधेपुरा, सहरसा,पूर्णिया, कटिहार तथा दक्षिण-पूर्व के जिलों भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर एवं खगड़िया में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. राज्य के शेष हिस्सों में सामान्य बारिश होने के आसार हैं. इससे पहले 18 तारीख को जमुई और नवादा में उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी. जबकि 19 मार्च को पटना में सुबह से शाम तक छह मिलीमीटर, गया,सीवान और वैशाली में भी उल्लेखनीय बारिश दर्ज की गयी है.
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि फिलहाल उत्तर-पश्चिम यूपी में एक चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है. समुद्र तल से 1.5 से 3.1 किमी ऊपर साइक्लोनिक हवाएं चल रही हैं. वहीं, झारखंड से दक्षिणी असम तक एक टर्फ लाइन गुजर रही है. इसके प्रभाव के कारण बुधवार व गुरुवार को भी पटना और आसपास के क्षेत्रों में बारिश होगी. कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. वहीं, मंगलवार को बारिश के बाद शहर के अधिकतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गयी, जबकि न्यूनतम तापमान में तीन डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी. बारिश से बैरिया, पहाड़ी, इसोपुर, एतवारपुर, राजीव नगर, एएन कॉलेज के पास भी बिजली बाधित रही.
सीमांचल के जिलों के भी मौसम का तेवर बदलने लगा है. हालांकि सुबह कड़ी धूप थी पर दोपहर के बाद से बदलाव दिखने लगा. आसमान बादलों से भर गया और उमस भी बढ़ गई पर मौसम सुहाना बना रहा. इसका असर तापमान पर पड़ा. पूर्णिया का अधिकतम तापमान अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को तीन डिग्री नीचे लुढ़क गया. मंगलवार को अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इधर, मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि आसमान में बादल छाए रहेंगे.
- यह भी पढ़े………..
- दिल्ली दरबार में खेली बृज की होली
- श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत ने राज्यमंत्री सुभाष सुधा का किया जोरदार स्वागत
- जमीनी विवाद में महिला पर कुदाल से किया हमला, घायल