कटवार को हराकर फाइनल में पहुंची चन्दौली एलेवेन की टीम
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिला के जीरादेई प्रखंड क्षेत्र के चन्दौली स्थित खेल मैदान में चन्दौली सुपर किंग्स प्रबंधन के तत्वाधान में मंगलवार को चन्दौली एलेवेन और कटवार टीम के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। इस मैच को चन्दौली एलेवेन ने अपने नाम कर लिया है। चन्दौली एलेवेन ने इस मैच को 2 विकेट से जीता है। चन्दौली एलेवेन के जीत के साथ ही कटवार की टीम का सफर टूर्नामेंट से यहीं खत्म हो गया और चन्दौली एलेवेन ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।
कैसा रहा मैच का हाल
खेले गए सेमी फाइनल के इस मुकाबले की बात करे तो चन्दौली एलेवेन टीम के कप्तान धीरज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। इसके बाद कप्तान मुन्ना सिंह के नेतृत्व में कटवार की टीम बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर उतरी और वह 14 ओवर में 10 विकेट खोकर 191 रन का विशाल स्कोर बना दिया। टारगेट का पीछा करते हुए चंदौली एलेवेन की टीम ने महज 13.3 ओवर में ही 8 विकेट पर 192 रन चेज कर जीत हासिल कर लिया।
जीत के हीरो रहे सनम को मिला मैन ऑफ़ द मैच
चन्दौली एलेवेन के जीत के हीरो सनम कुमार यादव ने महज 14 बॉल में 49 रन की आतिशी पारी एवं अजीत यादव का 24 बॉल में 71 रन की धुआंधार पारी के बदौलत टीम फाइनल में पहुंच गई है । गुरुवार को दूसरा सेमीफाइनल एवं रविवार को फाइनल मैच खेला जाएगा। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार तारीख खान के द्वारा महज 14 बॉल में नॉट आउट रहते हुए 7 छक्के के बदौलत 49 की धुआंधार पारी खेलने वाले चंदौली टीम के बल्लेबाज सनम को दिया गया। साथ ही चन्दौली एलेवेन टीम की ओर से अर्द्धशतकीय पारी खेलने वाले अजीत को 251 रुपये का पुरस्कार दिया गया।
तीन लगातार छक्के लगाने वाले को मिला ₹151 का इनाम
कटवार के घातक गेंदबाज अजीत पांच विकेट लेकर भी अपने टीम को जीता नहीं सके। कटवार टीम के विशाल श्रीवास्तव की गेंदबाजी काफी किफायती रही। परंतु टीम को जिताने में सफल नहीं हो सके। उल्लेखनीय है कि तीन लगातार छक्के मारने वाले कटवार के बल्लेबाज विश्वजीत और चन्दौली के सनम को 151 रुपए का पुरस्कार भी दिया गया। इस मैच में कमेटी की तरफ से फील्ड के बाहर एक हाथ से कैच पकड़ने वाले को ₹100 और दोनों हाथ से कैच करने वाले कई दर्शकों को ₹ 50 का इनाम दिया गया। मैच देखने के लिए दर्शक फील्ड में खचाखच भरे हुए थे व बॉल टू बॉल खेल का आनंद ले रहे थे। इमरान खान ने मैच का आंखों देखा जीवंत कमेंट्री कर खिलाड़ियों व दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कराया।
धुआंधार बैट्समैन अजीत के आउट होने पर विवाद
चन्दौली एलेवेन टीम के अजीत कुमार यादव का अंपायर द्वारा आउट देना काफी विवादास्पद रहा। दर्शकों की माने तो अजीत 71 रन बनाकर शानदार पारी खेलते हुए क्रीज पर जमे हुए थे। तभी अंपायर द्वारा विपक्षी टीम के एक गेंदबाज के नो बॉल पर अजीत को आउट दे दिया गया। अजीत के आउट होने के बाद दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बाद में कमिटी द्वारा बीच बचाव कर मामले को शांत किया गया।
तारिख खान ने फीता काटकर मैच का किया उद्घाटन
मैच शुरू होने से पूर्व चीफ गेस्ट चंदौली-गंगौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी तारिख खान ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया। उन्होंने घातक बल्लेबाजी कर दर्शकों को चौंकाया। साथ ही दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय कर उत्साहवर्धन किया।
मौके पर ये खेल प्रेमी रहे उपस्थित
मौके पर चीफ गेस्ट चंदौली-गंगौली पंचायत के मुखिया प्रत्याशी तारिख खान, सीएसके टीम के सदस्य इमरान खान, वसीम खान, शाहरुख खान, साकिब शम्स ख़ान, सोनू खान, राशिद खान, हसीब बिहारी, अजहरुद्दीन खान, आतिफ खान, पंकज कुमार, राकीब खान, अलीशान खान, आसिम खान, इमरान खान, गुफरान खान, मकसूद खान, सेरान खान, नजरे आलम खान, दानिश खान, कैश आलम खान, सोनू खान, सरवर खान, मोजाहिद खान, सहनशा, मोतस्सिम खान, राशिद खान सोहेल खान (कैफ) जफरूद्दीन खान, इमरान खान उर्फ़ डब्ल्यू, अकरम खान सहित सैकड़ो युवा प्रेमी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
शिक्षक पुत्र मंगलम कृष्णन दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के बने मीडिया सचिव
सिधवलिया की खबरें : आर्म्स एक्ट मामले में बुचुन चौधरी गिरफ्तार
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बढ़ रही ताकत, सावधानी भी जरूरी-पीएम मोदी
शिक्षा मनुष्य की अनमोल निधि है -आचार्य अरविन्द