स्वतंत्रता दिवस पर झांडा फहराने का समय सारणी में हुआ परिवर्तन
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरकारी कार्यालय एवं शिक्षण संस्थानों पर
झंडा फहराने के समय सारणी में शनिवार को परिवर्तन अपरिहार्य कारणों से किया गया ।
बी डी ओ डॉ कुंदन ने बताया कि प्रखंड कार्यालय परिसर
में 9 . 10 बजे , सी एच सी में 9 . 20 बजे , थाना परिसर में 9 . 35 बजे , कृषि विज्ञान केन्द्र 9 . 50 बजे , बी आर सी परिसर में 10 बजे , मनरेगा भवन परिसर में 10. 10 बजे , पशु चिकित्सालय में
10 . 20 बजे , ई किसान भवन 10 .30 बजे , एस एस उच्च विद्यालय में 10 . 40 बजे , बाल विकास
परियोजना कार्यालय परिसर में 10 . 50 बजे , राजकीय मध्य विद्यालय भिष्मपुर में 11. 10 बजे ,
बजे झंडा फहराया जाएगा । वहीं नौवा टोला स्थित शहीद स्मारक पर अधिकारियों द्वारा मल्या प्रण 11 . 30 बजे किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
पदक विजेताओं पर देश को गर्व, बेटियों को भी दें अवसर-राष्ट्रपति जी.
स्वतंत्रता का संघर्ष ग्रंथ महिलाओं की वीरता के प्रसंगों के बिना अधूरा.
बिहार में जदयू की भीतरी खेमेबंदी नजर आने लगी है.
सीओ और थानाध्यक्ष ने थाने में लगाया जनता दरबार, 6 जमीनी विवाद का किए निपटारा