Breaking

शाम को दीपक जलाते समय करें इस मंत्र का जाप, धन-संपदा में होगी वृद्धि

शाम को दीपक जलाते समय करें इस मंत्र का जाप, धन-संपदा में होगी वृद्धि

 

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

हिंदू धर्म के हर घर में सुबह और शाम के समय पूजा-पाठ की जाती है और इस पूजा पाठ में दीपक जलाना अनिवार्य माना जाता है. ऐसा मानते हैं कि दीपक जलाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा प्रवेश करती है क्योंकि दीपक को सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है. घर में दीपक जलाने से नकारात्मक शक्तियां घर के अंदर प्रवेश नहीं कर पातीं. दीपक की ऊपर उड़ती हुई लौ उन्नति और प्रगति का प्रतीक मानी जाती है. दीपक को जलाते समय विशेष मंत्र का जाप करना लाभदाई बताया गया है. वह कौन सा मंत्र है? इस विषय में हमें बता रहे हैं सीवान के ज्योतिषी एवं पंडित रंगनाथ उपाध्‍याय

दीपक जलाने का महत्व

-हिंदू धर्म में हर मांगलिक कार्य करने के लिए मंत्रों का उच्चारण किया जाता है. किसी भी प्रकार के शुभ कार्य को करने के समय इन मंत्रों का उच्चारण किया जाना बहुत आवश्यक माना जाता है. इसी प्रकार से यदि शाम के समय हम घर में दीपक जलाते हैं तो उसके भी पुराणों में कुछ मंत्र बताए गए हैं. ऐसा माना जाता है कि इन मंत्रों के उच्चारण से जीवन में लाभ प्राप्त होता है.

 

दीपक जलाते समय पढ़ें ये मंत्र

शुभं करोति कल्याणम् आरोग्यम् धनसंपदा।
शत्रुबुद्धिविनाशाय दीपकाय नमोस्तुते।।
दीपो ज्योति परंब्रह्म दीपो ज्योतिर्जनार्दन:।
दीपो हरतु मे पापं संध्यादीप नमोस्तुते।।

मंत्र जाप के लाभ

हिंदू मान्यताओं के अनुसार, दीपक जलाते समय यदि इस मंत्र का उच्चारण किया जाए तो इससे मनुष्य को लाभ प्राप्त होता है. इस मंत्र का अर्थ है कि हमने जो दीपक जलाया है, उससे हमारा शुभ हो, कल्याण हो, आरोग्य मिले, रोगों का नाश हो और दीपक जलाने से धन-संपदा में वृद्धि हो. हमारे शत्रु हैं उनकी बुद्धि का अंत हो. उनको सद्बुद्धि मिले और ब्रह्म स्वरूप यह दीपक व्यक्ति के पापों का नाश करें.

यह भी पढ़े

गोपालगंज में युवती से गैंगरेप के दौरान बनाया वीडियो,  वायरल कर ब्लैक मेल कर रहे मनचले

ब्यूटी पार्लर और स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था सेक्स रैकेट, कई गिरफ्तार

भारत-चीन संबंध, भारत-चीन सीमा समझौते, एलएसी, एलओसी, युद्ध अभ्यास क्या है ?

देश में हर हाल में नारी शक्ति का सम्मान जरूरी है

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!