जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने शराब से मृत उनके परिजनों से मिलकर दस दस हजार सहयोग राशि दिया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
इसके पहले भी कई लोगो की हत्या मौत हुई है एक भी बीजेपी के नेता मिलने नही आये आज विधवा बिलाप करने व गरीबो के लाश पर लोग राजनीत करने का आरोप लगाया।
अमनौर थाना क्षेत्र के हुस्सेपुर पंचायत के बिभिन्न गांव में बिशाक्त शराब के सेवन से लगभग आधा दर्जन लोग जान गवा चुके है। जाप सुप्रीमो पूर्व सांसद पप्पू यादव ने सोमबार को बिशाक्त शराब से मरने वालों के पीड़ित परिजनों के घर घर जाकर किया मुलाकात,पीड़ितों के परिजनों के चीत्कार व उनकी हालत देख वे काफी भावुक हो गए।सभी पीड़ितों के परिजनों को उन्होंने दस दस हजार रुपया नगद सहयोग राशि प्रदान किया।
उनके बच्चियों के शादी के लिए 25 हजार रुपया उन्हें देने का आश्वासन दिया।उन्होंने स्थानीय जन प्रतिनिधियों पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि मशरख व अमनौर में जितने भी अबैध धंधा चलता है सब दरबार के लोगो द्वारा संचालीत होता है।
कौन नही जानता है कौन धंधेबाज किसका आदमी है।किसके सह पर यह शराब का कारोबार फल फूल रहा है।प्रशासन तो एक अपवाद है।बीजेपी के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी सांसद सिग्रीवाल व रूढ़ी पर खूब बरसे,उन्होंने कहा कि इसके पूर्व भी इस क्षेत्र में कई हत्या बलात्कार बिशाक्त शराब से लोग मरे एक बार भी लोग इनसे मिलने क्यू नही आये।इसके पूर्व भी शराब से दर्जनों लोगों की मौत हुई कोई सहयोग के लिए नही आगे आया।
आज विधवा बिलाप कर रहे है सभी को गरीबो के लाश पर राजनीति करने का आरोप लगाया।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्थन करते हुए कहा कि नीतीश जी ने ठीक कहा है जो पियेगा वह मरेगा ही।यहा के बड़े बड़े नेता शराब माफियाओं को सह देकर बिशाक्त शराब का धंधा चला रहे है।गरीबो की जान लेने का आरोप लगया।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से वार्ता कर मृत परिजनों के मुआवजा दिलाने का प्रयास करने की बात कही।इस मौके पर जाप नेता प्रेमचंद सिंह,समाजसेवी पंकज कुमार यादव,मनीष कुमार विशाल,अनिल यादव,अभिषेक कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।
यह भी पढ़े
आपको झकझोर कर रख देगी जहरीली शराब से मौत की कहानी,कैसे?
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में छात्रों ने किया हंगामा,क्यों?