अगामी 2 अगस्त को चौरसिया समाज धूमधाम से मनाएगा चौरसिया दिवस
सीवान:चौरसिया समाज के लोगो ने एक बैठक कर नागपंचमी के दिन होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार की
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान शहर के मखदूम सराय स्थित राजवाटिका होटल के प्रांगण में जिले के दूर दराज सुदूर ग्रामीण इलाकों से आए समाज के लोगो के बीच एक बैठक हुई.चौरसिया समाज कल्याण के जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया की अध्यक्षता एवं सचिव मुखियापति खुंझवा राजकिशोर चौरसिया की गरिमामयी उपस्थिति में 2 अगस्त चौरसिया दिवस (नागपंचमी के दिन चौरसिया समाज के लोग चौरसिया दिवस के रूप में मनाते हैं) के दिन होने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा पर विस्तृत चर्चा की गई।
साथ ही जिला कमिटी का गठन भी किया गया.लक्ष्मीपुर निवासी अनिल चौरसिया को अध्यक्ष,उपाध्यक्ष नंद जी चौरसिया जुड़कन व राजेश चौरसिया मिर्जापुर,सचिव राजकिशोर चौरसिया मुखियापति खुंझवा,उपसचिव धर्मेंद्र चौरसिया जयजोर व संतोष चौरसिया रघुनाथपुर, कोषाध्यक्ष मनोज चौरसिया आसांव,उपकोषाध्यक्ष राघव चौरसिया रुकुन्दीपुर एवं कार्यकारणी सदस्य के रूप में मोहित,राजा,राहुल,रामशंकर,पवन सहित अन्य का नाम शामिल है।
बैठक में भगवती चौरसिया, प्रमोद चौरसिया, कामख्या चौरसिया सहित दर्जनों मौजूद थे।
यह भी पढ़े
पत्रकार को खबर लिखने से रोका नहीं जा सकता- सुप्रीम कोर्ट
सोचने वाली बात है ,100% स्कोर किया है,फिर भी छात्र/छात्रा संतुष्ट नही है,क्यों?
भारत के राष्ट्रपति पद का कार्यभार संभालने के अवसर पर श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का सम्बोधन
मंदिर में सफ़ाई के दौरान गिरकर घायल मज़दूर की इलाज के दौरान मौत
विश्वकर्मा महासभा ने सामाजिक न्याय व भागीदारी के लिए चलाया समाज जोड़ो अभियान