सीएचसी गोरेयाकोठी में अब मरीजोंं का नहीं टूंटेगा सांंस,  विधायक देवेशकांत सिंह ने अमेरिका से लाई गयी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान किया

सीएचसी गोरेयाकोठी में अब मरीजोंं का नहीं टूंटेगा सांंस,  विधायक देवेशकांत सिंह ने अमेरिका से लाई गयी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन प्रदान किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

गलवार को गोरेयाकोठी भाजपा विधायक देवेश कान्त सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गोरेयाकोठी प्रखंड के गोरेयाकोठी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ के सेवा इंटेरनेशनल के द्वारा अपने प्रयास से अमेरिका से लाई गयी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन क्षेत्र की जनता की सेवा हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डा़ सुबोध कुमार को सुपुर्द किया l विधायक श्री सिंह ने अस्पताल कर निरीक्षण कर चिकित्सा प्रभारी व अस्पताल के हेल्थ मैनेजर से डाक्टर्स डियूटी का रोस्टर चार्ट,ए एन एम डियूटी रोस्टर चार्ट ,अस्पताल में ईलाज कराने के लिए आने वाले मरीजो को दी जाने वाली मेडिसिन की जानकारी ली और कोरोना के टेस्ट का दायरा बढ़ाने को लेकर निर्देश दिया तथा

कोविड वैक्सीनेशन की विस्तारपूर्वक जानकारी लेने के बाद ससमय कोविड सेंटरो पर पहुँच कर टीकाकरण कर करने निर्देश दिया l उन्होंने कहाँ अस्पताल को जो भी जरूरत व आवश्यकता है आप मुझे बताएं मै पूरा करूंगा l विधायक के निजी सचिव श्री कुमार सिंह ने बताया कि अस्पताल को दी गई ऑक्सीजन मशीन 1 मिनट में 5 लीटर ऑक्सीजन तैयार करेंगी जिसपर चिकित्सा प्रभारी ने कहाँ कि सर मुझे कॉफ सिरफ उपलब्ध करा दिया जाऍ इस पर विधायक श्री ने कहाँ कि आज ही मै आपको 200 कॉफ सिरफ अपनी ओर से उपलब्ध कर दे रहा हूँ l अस्पताल में जनहित में किसी वस्तुएँ कि आवश्यकता होगी मै पूरा करने के लिए तैयार हूँ l सेवा कारना ही मेरा प्रथम ध्येय है l इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कुमार गिरी व प्रमोद कुमार तिवारी,श्याम किशोर तिवारी, अखिलानंद सिंह ,कुबेर प्रसाद ,श्री भगवान यादव,वसी अह्म्मद खाँ,अंकज सिंह,शहबाज खाँ,अंकित कुमार,सहित दर्जनो लोग उपस्थित रहे l

 

यह भी पढ़े

जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रभात कुमार की कोरोना से मौत

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने की 4 बड़ी घोषणाएं

अगर अपराधी मंदिर में बैठ जाए तो संत नहीं हो जाएगा-राजीव प्रताप रुडी.

पत्रकार की पुत्री परिणय सूत्र में बंधी, पत्रकारों सहित गणमान्य लोगों ने नवदंपति को दिए आशीर्वचन

​​पॉजिटिव महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने लिया संज्ञान.

इस गांव में न आहर है और न बोरिंग, आज भी कुएं से सिंचाई के लिए मजबूर हैं यहां के लोग

नगर के डॉ अपने अनुभव पिछड़े क्षेत्रों में भी बांटे-मोदी

Leave a Reply

error: Content is protected !!