चमकी बुखार को लेकर सतर्क हुआ सीएचसी मशरक , लक्षण दिखे तो कराए इलाज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चमकी बुखार और लोकसभा चुनाव को लेकर अलर्ट मोड में काम करना शुरू कर दिया है। मामले में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने बताया कि गर्मी बढ़ने के साथ प्रतिवेदित मरीजों की संख्या में वृद्धि होना शुरू हो जाता है। इसी को ध्यान में रखकर अभी से तैयारियां प्रारंभ की जा रही हैं। ताकि चमकी बुखार के लक्षणों, क्या करना है, क्या नहीं करना है।
इसके बारे में लोगों को जानकारी मिल सके। उन्होंने बताया कि मस्तक ज्वर या चमकी यह एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी से अधिकांश तौर पर एक वर्ष से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे अधिक प्रभावित होते हैं। ऐसे में इस बीमारी से बचाव की दिशा में अभी से सतर्कता जरूरी है। इसको लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में तैयारी की जा रही है वहीं उन्होंने बताया कि सारण सिविल सर्जन के नेतृत्व बैठक में मिलें आदेश के आलोक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी इमरजेंसी की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार के लक्षण दिखें तो आशा कार्यकर्ता की मदद से निकटतम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराए। जिसके लिए
सरकारी स्तर पर एम्बुलेंस समेत अन्य इलाज की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध है।
इन बातों को याद रखना जरूरी
खिलाओ- बच्चों को रात में सोने से पहले भरपेट खाना जरूर खिलाएं यदि संभव हो तो कुछ मीठा भी खिलाएं। – जगाओ- रात के बीच में एवं सुबह उठते ही देखें कि कहीं बच्चा बेहोश या उसे चमकी तो नहीं। – अस्पताल ले जाओ- बेहोशी या चमकी देखते ही आशा दीदी को सूचित करें। – उपलब्ध वाहन से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाएं।
यह सावधानी आवश्यक
– तेज धूप में जाने से बचे –
दिन में दो बार नहाएं – रात में पूरा भोजन करके सोएं – लक्षण दिखते ही ओआरएस का घोल या चीनी नमक का घोल पिलाएं।
यह भी पढ़े
झोपड़ी में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख
चुनौतियों को अवसर में बदलें युवा-उपराष्ट्रपति
गर्मी में अमृत के समान है घड़े का पानी
तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी से पूछे दस प्रश्न!
मैं 2047 के लिए दिन-रात काम कर रहा हूं-पीएम मोदी