जिलाधिकारी कार्यालय से बताकर शिक्षकों से एप डाउनलोड कराकर ठगे पैसे
श्रीनारद मीडिया‚ लक्ष्मण सिंह‚ बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी: जिले में साइबर क्राइम के दृष्टिगत शिक्षकों पर ऐप डाउनलोड करने का दबाव बनाने के लिए जनपद बाराबंकी के विभिन्न विकास खंड में शिक्षकों के मोबाइल पर जिला कार्यालय/जिलाधिकारी कार्यालय का फर्जी पता बताकर किसी साइबर अपराधी द्वारा मोबाइल नंबर 7970806785 से लगातार फोन किए जा रहे है। जिसमे एक ऐप डाउनलोड करने का दबाव बनाया जा रहा है। फोन करने के दौरान ऐप डाउनलोड करवाने से संबंधित शिक्षक के अकाउंट से धनराशि भी कटने की बात संज्ञान में आयी है।
उक्त फोन कॉल प्राप्त होने संबंधी शिकायत विकासखंड सिरौलीगौसपुर के कई शिक्षकों द्वारा आज ही की गयी। बनीकोडर के कंपोजिट बेलिया गजपतीपुर के सहायक अध्यापक अशफी के खाते से पचास हजार रुपये व ब्लॉक सिरौलीगौसपुर के कम्पोजिट विद्यालय बिरौली के सहायक अध्यापक रमेश चंद्र के खाते से तीस हजार रुपये निकल गये। उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुये शिक्षक हित में शिक्षक संगठन यूनाइटेड टीचर्स
एसोसिएशन यूटा के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सूचना देकर आवश्यक कार्यवाही के निवेदन करते हुए जानकारी से साइबर सेल को भी अवगत कराया गया। महामंत्री सिरौलीगौसपुर रामपाल रावत, सत्येन्द्र भास्कर, दीपक मिश्र, मोहित सिंह सहित कई पदाधिकारी व शिक्षक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
अमनौर प्रखण्ड प्रमुख‚ उप प्रमुख कार्यालय का हुआ उद्घाटन