*अलग अलग राज्यों के लोगों से ठगी का मामला:पाकिस्तान से चल रहा पूरा नेटवर्क, बिहार पुलिस करेगी सूरत पुलिस की सहायता*
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सेक्सटॉर्शन मामले को लेकर बिहार से तीन अपराधियों के गिरफ्तारी मामले में बिहार पुलिस मुख्यालय ने इस बात की पुष्टि किया है। बिहार पुलिस ऐसे कांडों के तह तक जाने के लिए इंटर स्टेट पुलिस कॉर्डिनेशन के तहत काम करती है और इस मामले में भी सूरत पुलिस को जो भी सहायता चाहिए होगी, बिहार पुलिस जरूर सहायता करेगी दरअसल जानकारी के मुताबिक देश के अलग अलग राज्यों के लोगों से ठगी करने मामले में तीन शातिर को बिहार से गिरफ्तार किया गया है जो बिहार के वैशाली, जमुई, पटना से गिरफ़्तारी की गई है इस केस में गिरफ्तार अपराधियों के द्वारा एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि ब्लैकमेल करने का यह पूरा नेटवर्क पाकिस्तान से चल रहा था। अब इस मामले की आगे की जांच के लिए सूरत पुलिस और बिहार पुलिस संयुक्त रूप से काम कर रही है। वहीं जानकारी के मुताबिक ब्लैकमेल करने के चलते पिछले महीने सूरत की एक महिला प्रोफेसर ने सुसाइड कर लिया था और इस मामले में बिहार से आरोपी पकड़े गए थे।
हालांकि ADG पुलिस मुख्यालय ने इस बात की जानकारी से इंकार करते हुए बताया कि बिहार पुलिस ऐसे कांडों के तह तक जाने के लिए इंटर स्टेट पुलिस कॉर्डिनेशन के तहत काम करती है और इस मामले में भी सूरत पुलिस को जो भी सहायता चाहिए होगी। बिहार पुलिस देगी ताकि इस पूरे मामले का पटाक्षेप हो सके।
बिहार समेत देश के कई लोग सेक्सटॉर्शन के शिकार हो चुके हैं। इसमें कई लोगों ने सुसाइड जैसे घटना को अंजाम दिया है। इसे लेकर इंटर स्टेट की पुलिस मामले को गंभीरता से जांच कर रही है और कई ठगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। ताकि गिरोह के मुख्य सरगना तक पहुंचा जा सके।
वहीं बिहार पुलिस मुख्यालय ADG ने जानकारी देते हुए बताया कि बिहार पुलिस महकमा अपने खटारा गाड़ियों की जगह जल्द ही बेहतर वाहनों की खरीदारी करने जा रही है।जिसमें 3,082 वाहन खरीदें जाएंगे। जिसमें 1282 वैसे वाहन शामिल है। जो पंद्रह वर्ष पुरानी हो चुकी है। और मोटर व्यकिल ACT के तहत उसे बदलने है। वहीं अन्य वाहन जिसमें बुलेट प्रूफ वाहन LTF और यातायात को सुगम बनाने के लिए इंटरसेफ्ट वाहन के साथ नए कैदी वाहन हॉर्स करियर वाहन के अलावा स्वान दस्ता को एक जगह से दूसरे जगह ले जाने वाले अत्याधुनिक वाहन भी इसमें शामिल है।