रेलवे में फर्जी नियुक्ति के नाम पर 11 करोड़ की ठगी, GNM पि‍ंकी गिरफ्तार; ट्रांजिट रिमांड पर भेजी गई

रेलवे में फर्जी नियुक्ति के नाम पर 11 करोड़ की ठगी, GNM पि‍ंकी गिरफ्तार; ट्रांजिट रिमांड पर भेजी गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

डेहरी आन सोन (रोहतास) पूर्व रेलवे के पश्चिम बंगाल के सियालदह डीआरएम कार्यालय में 64 युवकों को नौकरी दिलाने के नाम पर 11 करोड़ ठगी की आरोपित जिले के सूर्यपुरा पीएचसी में तैनात एएनएम पिंकी कुमारी को बंगाल पुलिस ने गिरफ्तार किया है एसपी विनीत

कुमार के अनुसार, पश्चिम बंगाल के बाली गांव निवासी रेलकर्मी नरेंद्र कुमार सिन्हा ने फर्जी नियुक्ति पत्र पर डीआरएम कार्यालय सियालदह में नियुक्ति को लेकर तमिलनाडु के तिरुबालूर थाना के तुरीबतियार गांव निवासी सुरेश दीपक, उसी जिले के दुशी थाना क्षेत्र के मरियम काबिल स्ट्रीट निवासी पारस नाथ, चेनई जिले के थाना पालीकरनी के कांचीपुरम निवासी कार्तिकेय ई, जम्मू कश्मीर के भेलोर थाना के चेरतेर भादू गांव निवासी भूपेंद्र शर्मा पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

सीसीटीवी फुटेज से पिंकी के रूप में हुई आरोप‍ित लड़की की पहचान
फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर पहुंचे 64 लोगों में यह भी शामिल थे। रेलवे द्वारा सत्यापन किया गया तो नियुक्त पैनल से उनकी नियुक्ति भिन्न पाई गई।
पूछताछ में बताया गया कि उन्हें एक लड़की के फोन के माध्यम से संपर्क में आया, जिसके द्वारा उसे नियुक्ति पत्र दिया गया था।

उन्होंने बताया कि उक्त लड़की का सत्यापन रेल पुलिस बाली गांव द्वारा सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से किया गया, उसके मोबाइल नंबर का सत्यापन किया गया तो उसकी पहचान पिंकी कुमारी ग्राम बलिहार थाना सूर्यपुरा के रूप में हुई, उसके बैंक खाता में 11 करोड़ रुपये फ्रीज कर दिए गए हैं।

ट्रांजिट रिमांड पर बंगाल पुलिस को सौंंपा
गिरफ्तार एएनएम पिंकी कुमारी को ट्रांजिट रिमांड पर एसडीजेएम बिक्रमगंज के माध्यम से बंगाल ले गई। बंगाल पुलिस के एएसआई शांतनु पाल व उनकी टीम को सौंप दिया गया उन्होंने बताया कि गिरफ्तार महिला पिंकी काफी शातिर है, उसकी गिरफ्तारी को सूर्यपुरा के थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित टीम ने काफी सतर्कता व गोपनीयता बरती, उसे उसके मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया।

 

यह भी पढ़े

पूर्णिया में किराना दुकान से निकला गांजा :चल रहा था गांजे का गोरख धंधा, शातिर दुकानदार गिरफ्तार

बिहार में बकरीद पर सीएम नीतीश ने सरकारी कर्मचारियों के पक्ष में लिया बड़ा फैसला

पटना हाईकोर्ट ने सीवान के जिला प्रशासन पर लगाया 50 हजार का जुर्माना

भोजपुरी एक्टर मंटू लाल ने दी आद्रा पार्टी,शामिल हुए गणमान्य

अररिया जिले के 30 नवनियुक्त सीएचओ को परिवार नियोजन को लेकर किया गया प्रशिक्षित:

भगवानपुर हाट की खबरें *  अपराधियों ने वृद्ध से हथियार के बल पर एक लाख रुपए लूटे

Leave a Reply

error: Content is protected !!