घोषित हुए झारखंड बोर्ड 12वीं का रिजल्ट jacresults.com पर करें चेक.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
JAC 12th Result 2021 Live Update: झारखण्ड जैक 12वीं रिजल्ट 2021 राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने घोषित कर दिया है। घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा, साइंस स्ट्रीम में इस बार 64 फीसदी छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं। इस प्रकार, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) यानि झारखण्ड बोर्ड द्वारा इंटर के नतीजों की घोषणा आज, 30 जुलाई 2021 को कर दी गयी है। काउंसिल से प्राप्त जानकारी के आधार पर जैक 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा शाम 4.30 बजे की गयी। आधिकारिक घोषणा के बाद झारखण्ड बोर्ड 12वी रिजल्ट 2021 लिंक चेक करने का लिंक बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, jac.jharkhand.gov.in और jacresults.com पर एक्टिव किया गया।
झारखंड इंटरमीडिएट (Intermediate 2021) का रिजल्ट जारी हो गया. साइंस में 86.89 फीसदी, कॉमर्स में 90.33 फीसदी एवं आर्ट्स में 90.71 फीसदी विद्यार्थी पास हुए. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Jagarnath Mahto) ने झारखंड जैक बोर्ड 12वीं का रिजल्ट-2021 जारी किया.
कोरोना के बीच इंटर का शानदार रिजल्ट
झारखंड में कोरोना संक्रमण के बीच अच्छी खबर आयी है. इंटरमीडिएट का रिजल्ट आज शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने जारी कर दिया. इसमें तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) में छात्रों से बेहतर छात्राओं का रिजल्ट रहा है. लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम में लड़कों से बाजी मारी है.
इंटर साइंस में 87.38 फीसदी छात्राएं पास
इंटर साइंस स्ट्रीम में 60,248 छात्र शामिल तो हुए, लेकिन 52,212 छात्र ही परीक्षा पास कर पाये. इस तरह से इनका प्रतिशत 86.66 रहा. वहीं, दूसरी ओर 27,897 लड़कियां शामिल हुईं और 24,378 उत्तीर्ण हुईं. इस तरह से 87.38 फीसदी छात्राएं सफल हुई.
92.95 फीसदी लड़कियां पास
इंटर कॉमर्स की बात करें, तो इसमें 19,009 छात्र शामिल हुए और 16,788 ही पास हुए. जबकि लड़कियों की बात करें, तो 14,668 छात्राएं शामिल हुईं और 13,634 पास हुईं. इस तरह से 92.95 फीसदी लड़कियां पास हुईं.
इंटर आर्ट्स में 91.44 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण
आर्ट्स स्ट्रीम की बात करें, तो इस साल आर्ट्स के 89,593 छात्र शामिल हुए और 80,400 छात्र पास कर पाये. इस तरह से 89.73 फीसदी छात्र सफल हो पाये. वहीं, लड़कियों की बात करें तो 1,19,641 छात्राएं शामिल हुईं और 1,09,401 लड़कियां पास हुई. इस तरह से 91.44 फीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुईं.
इंटर कॉमर्स में 92.95 फीसदी छात्राएं पास
झारखंड जैक बोर्ड का रिजल्ट शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो ने जारी किया. पिछले 10 साल की तुलना में इस साल राज्य के परीक्षार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में लड़कियों ने बाजी मारी है. आर्ट्स में 91.44 फीसदी लड़कियां सफल हुईं, वहीं कॉमर्स में 92.95 फीसदी और साइंस में 87.38 फीसदी लड़कियां पास हुई हैं.
कोरोना के बीच शानदार रिजल्ट
कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड में इस बार इंटरमीडिएट का सबसे बढ़िया रिजल्ट हुआ है. पिछले करीब 11 साल की तुलना में वर्ष 2021 में आर्ट्स में 90.71 फीसदी परीक्षार्थी इस परीक्षा में सफल हुए हैं, वहीं, कॉर्मस में 90.33 फीसदी और साइंस में 86.89 फीसदी परीक्षार्थियों ने परीक्षा पास की है, जबकि दूसरी ओर लड़कों की तुलना में लड़कियों ने तीनों स्ट्रीम साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में बेहतर प्रदर्शन किया है.
तीनों स्ट्रीम में छात्राएं आगे
झारखंड इंटरमीडिएट 2021 का रिजल्ट जारी हो गया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने रिजल्ट जारी किया. इसमें तीनों संकायों (साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स) में छात्रों से छात्राएं आगे रहीं. आपको बता दें कि कोरोना के कारण इंटर की परीक्षा आयोजित नहीं की गयी थी. 11वीं में प्राप्त अंकों व इंटरनल एसेसमेंट से प्राप्त अंकों के आधार पर रिजल्ट जारी किया गया है.
इंटर आर्ट्स में 52,177 विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास
झारखंड इंटर आर्ट्स में कुल छात्र 2,09,234 थे. इनमें 90.71% छात्र पास हुए. फर्स्ट डिवीजन से 52,177 विद्यार्थी पास हुए. सेकेंड डिवीजन से 1,17,245 विद्यार्थी पास हुए हैं, जबकि थर्ड डिवीजन से 20379 छात्र पास हुए.
इंटर कॉमर्स में 19951 छात्र फर्स्ट डिवीजन से पास
इंटर कॉमर्स में कुल 33,677 छात्र थे. इनमें 90.33% छात्र पास हुए हैं. इनमें फर्स्ट डिवीजन 19951, सेकेंड डिवीजन 9987 एवं थर्ड डिवीजन से 484 छात्र पास हुए.
साइंस में फर्स्ट डिवीजन से 56,445 छात्र पास
झारखंड इंटर साइंस में कुल छात्र 88,445 थे. इनमें 86.89 % विद्यार्थी पास हुए हैं. इनमें फर्स्ट डिवीजन से 56,445 छात्र पास हुए. सेकेंड डिवीजन से 19,927 छात्र, जबकि थर्ड डिवीजन से 218 छात्र पास हुए हैं.
यहां चेक कीजिए 12वीं का रिजल्ट
JAC 12th Result 2021 के लिए इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं
jac.jharkhand.gov.in
jac.nic.in
jacresults.com
jharresults.nic.in