पुलिस अधीक्षक, रेलवे की देख-रेख में मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर चलाया गया चेकिंग अभियान
रेल थाना मुजफ्फरपुर का किया गया निरीक्षण।
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
डाॅ॰ कुमार आशीष (भा॰पु॰से॰), पुलिस अधीक्षक, रेलवे, मुजफ्फरपुर द्वारा आज दिनांक-31.01.2024 को रेलवे स्टेशन, मुजफ्फरपुर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिये तथा रेलवे द्वारा सहायक लोको पायलट (ए0एल0पी0) के पद पर भर्ती हेतु निकाली गयी ।
रिक्तियों को बढ़ाने की मांग को लेकर रेलवे परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों द्वारा विगत कई दिनों से सोशल मिडिया एवं अन्य सोशल प्लेटफार्म के माध्यम से रेल रोको आंदोलन किये जाने की सूचना पर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर स्वंय कैम्प कर अपनी देख-रेख में सतत् निगरानी/चेकिंग अभियान चलाये तथा रेलवे स्टेशन/रेल थाना में उपलब्ध संसाधन/सुरक्षा यंत्र का भौतिक निरीक्षण, प्लेटफार्म सं0-01 पर कार्यरत महिला हेल्प डेस्क, साईबर थाना एवं MAY I HELLP YOU काउंटर का भी मुआयना उनके निष्पादित कार्यो की समीक्षा की गयी तथा रेल थाना, मुजफ्फरपुर का निरीक्षण किये।
स्टेशन भ्रमण/थाना निरीक्षण के क्रम में महिला सिपाही/106 सुधा कुमारी बिना वर्दी के थी, जिससे कारणपृच्छा किया गया। रेल थाना मुजफ्फरपुर के सुरक्षा गार्ड प्रहरी महिला सिपाही/398 ब्यूटी कुमारी तथा महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला सिपाही/259 प्रियंका कुमारी को अच्छे कार्य के लिए नगद-1000/-रुपया से पुरस्कृत किया गया।
निरीक्षण के क्रम में थाना में संधारित विभिन्न पंजियों/अभिलेखों का अवलोकन कर सभी पुलिस पदाधिकारियो के कार्य की समीक्षा कर उचित दिशा-निर्देश दिये, तथा सभी पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों को ठंड के मद्देनजर रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रेल मार्गरक्षी दल को सशक्त एवं कारगर बनाये रखने हेतु रेल मार्गरक्षण का नियमित जाॅच करने का आदेश दिये तथा लंबित कांडो की समीक्षा कर अग्रतर अनुसंधान पूर्ण करते हुये वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, वारंट कुर्की का त्वरित निष्पादन करने का पुलिस पदाधिकारी को आदेश दिये।
यह भी पढ़े
चोरी के 12 मोबाइल और एसेसीरिज बरामद, चार बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घर में घुसकर माेबाइल चोरी करने वाला युवक गिरफ्तार:मोहल्ले में ही घटना को देता था अंजाम
डॉक्टर से मांगी थी 20 लाख रंगदारी, पुलिस ने 2 को दबोचा
पटना के रेलवे स्टेशनों पर धारा 144 लागू, सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर; जानें क्या है कारण
Raghunathpur: भाजपा नेता ने एसडीओ से की नहर मरम्मती की मांग
विद्यालयों का शिक्षा और पंचायत राज अधिकारी ने किया निरीक्षण