सिधवलिया की खबरें :  मुहर्रम पर्व को ले शांति समिति की हुई बैठक

सिधवलिया की खबरें :  मुहर्रम पर्व को ले शांति समिति की हुई बैठक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिले के  सिधवलिया थानाक्षेत्र के विशुनपुरा में मुहर्रम पर्व को ले थानाध्यक्ष धनंजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक की गई l बैठक में मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील थानाध्यक्ष द्वारा किया गया l वंही थानाध्यक्ष द्वारा अखाड़ा कमेटी को निर्देश दिया गया कि मुहर्रम का जुलूस निर्धारित रुट से ही निकाले तथा इस दौरान डी जे पर प्रतिबंध रहेगा l उन्होंने कहा कि इस दौरान नशा करने,सोशल मीडिया पर भार्मक खबर फैलाने वालों पर पैनी नजर रहेगी l ऐसे लोगो को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा l बैठक में सिधवलिया रहेगा.उन्होंनेअंचलाधिकारी अभिषेक कुमार,जद यू के जिला सचिव प्रवेज आलम खान,मुखिया शेर साह,पूर्व मुखिया प्रदीप कुमार,मंजूर आलम खान,इस्तेहाक अहमद खान,यसीम खान,मनोज कुमार आदि मौजूद थे l

 

किसानों की के सी सी ऋण वसूली की नोटिस मिलने से मुश्किलें बढ़ गई

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ की मार झेल रहे प्रखंड के किसानों की के सी सी ऋण वसूली की नोटिस मिलने से मुश्किलें बढ़ गई है जिससे किसानो मे रोष व्याप्त है l ज्ञात हो कि बिगत कई वर्षों से प्रखंड के किसान कभी बाढ़ तो कभी सुखाड़ की मार झेल रहे हैं l वंही दियारा क्षेत्र के किसान तो लगातार बाढ़ के कारण अपनी खेती नहीं बचा पा रहे हैं l ऐसे में बैंकों द्वारा के सी सी ऋण की वसूली का नोटिस थमा किसानों के दर्द को बढ़ा दिया गया है l भाजपा नेता आनंदमोहन उर्फ चुन्नू मिश्रा ने बताया कि सिर्फ काशी टेनग्राही गाँव में 180 किसानों को बैंक द्वारा नोटिस भेजा गया है l उन्होंने सरकार से मांग किया कि इस बात पर विचार करते हुए तथा किसानों के दर्द को देखते हुए अभी ऋण वसूली पर न सिर्फ रोक लगाई जाए बल्कि ऋण माफ भी किया जाए ताकि अन्नदाता राहत की सांस ले सके l

 

गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में उत्पन्न बाद बाढ़ की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगी

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में उत्पन्न बाद बाढ़ की समस्या धीरे-धीरे कम होने लगी है ।गंडक के जलस्तर में कमी होने के साथ घर के आस-पास से भी पानी का उतरांव शुरू हो गया है।सीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि गुरुवार की अपेक्षा शुक्रवार को जल स्तर में काफी कमी आई है। एक-दो दिनों में मे दियारे क्षेत्र की स्थिति सामान्य हो जाएगी ।वही दियारे क्षेत्र में बाढ़ के पानी के शीध्र उतर जाने से दियारे के लोग भी राहत महसूस कर रहे हैं।

 

 

यह भी पढ़े

सीवान के लाल शोभित श्रीवास्तव ने 66वीं बीपीएससी परीक्षा में हासिल किया 155 वां रैंक 

दुबई से 25 दिन बाद हथौड़ा पहुंचा मुन्‍ना यादव का शव

तीन दिवसीय खेढ़वा मेला  हुआ प्रारंभ, पूजा के लिए पहुंचे लाखों की संख्‍या में श्रद्धालु 

सीमा पर तैनात जवानों को कौन बांधता है राखी ? उन तक कैसे पहुंचते हैं बहनों के भेजे राखी, पढ़े यह खबर

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!