ऐप पर पढ़ें
अगर आपने आईपीएल 2023 का फाइनल देखा होगा तो आप सबसे खुशकिस्मत क्रिकेट फैंस में से एक हैं, क्योंकि ये मैच पहले दिन तो खेला नहीं गया, क्योंकि बारिश के कारण मैच रिजर्व डे पर खेला गया। इसके अलावा भी कुछ बेमिसाल चीजें इस फाइनल में देखने को मिलीं, जहां चेन्नई के खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स को चौंका दिया, जबकि गुजरात के खिलाड़ी ने गुजरात टाइटन्स को चारों खाने चित कर दिया।
जी हां, चेन्नई के खिलाफ चेन्नई के खिलाड़ी ने रन बनाए और गुजरात के खिलाफ गुजरात का खिलाड़ी गरजा। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा कैसे हुआ तो आपकी जानकारी के लिए बता दें, आईपीएल 2023 फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जिस बल्लेबाज ने सबसे बड़ी पारी खेली वह साई सुदर्शन थे, जो चेन्नई के रहने वाले हैं और तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं।
IPL 2023 Prize Money: हार के बावजूद गुजरात टाइटन्स को मिले इतने करोड़ रुपये, चेन्नई पर बरसा धन
वहीं, गुजरात का बंटाधार करने वाले गुजरात में ही जन्मे रविंद्र जडेजा थे। उन्होंने पहले शुभमन गिल को एमएस धोनी के हाथों स्टंप आउट कराया था, जबकि बल्ले से 6 गेंदों में 15 रन और आखिरी दो गेंदों में एक छक्का और एक चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई। इससे प्रतीत होता है कि आईपीएल बहुत ही अद्भुत टूर्नामेंट है। साई सुदर्शन ने 47 गेंदों में 8 चौके और 6 छक्कों की मदद से 96 रन बनाए थे।