ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल के 49वें मुकाबले में सीएसके के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने नेहल वडेरा की इंडियन प्रीमियर लीग में पहली अर्धशतकीय पारी के दम पर खराब शुरूआत से उबरते हुए चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ आठ विकेट पर 139 रन बनाए। पारी के शुरुआत में लगे झटकों से मुंबई की टीम उबर नहीं पाई। हालांकि बीच के ओवरों में तेजी से रन बनाए। लेकिन डेथ ओवर्स में मुंबई के बल्लेबाज विकेट गंवाते हुए दिखे, जिससे टीम 150 के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सकी। जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों का डेथ ओवर्स में प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है, जिससे चेन्नई विपक्षी टीम को कम से कम स्कोर पर रोकने में कामयाब भी हुई है।
आईपीएल 2023 में डेथ ओवर्स में चेन्नई सुपर किंग्स के दो गेंदबाजों को जलवा रहा है। तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना ने जारी सीजन में 16-20 ओवर्स में कुल 10 विकेट चटकाए हैं और वह अभी तक ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं। उनका इकॉनमी रेट 7.53 रहा है, जोकि इस सीजन का सबसे बेस्ट है। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के ही गेंदबाज तुषार देशपांडे हैं। तुषार ने भी 10 विकेट लिए हैं। हालांकि वह महंगे साबित हुए हैं। उनका इकॉनमी रेट 12.97 है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हर्षल पटेल इस सूची में 9 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर हैं, जबकि पंजाब किंग्स के गेंदबाज अर्शदीप सिंह 8 विकेट के साथ चौथे स्थान पर हैं।
मुंबई इंडियंस के खिलाफ दीपक चाहर चमके, डेढ़ साल बाद एक ही ओवर में झटके दो विकेट
आईपीएल 2023 में डेथ ओवरों (16-20) में सर्वाधिक विकेट
10 – मथीशा पथिराना (इकॉनमी: 7.53)
10 – तुषार देशपांडे (इकॉनमी: 12.97)
9 – हर्षल पटेल (इकॉनमी: 11.15)
8 – अर्शदीप सिंह (इकॉनमी: 10.64)