छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को किया जायेगा सृद्धढ़

छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को किया जायेगा सृद्धढ़
डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा जिला पदाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में छपरा शहर के जल निकासी व्यवस्था को प्रभावी बनाने हेतु बैठक का आयोजन कार्यालय कक्ष में आहूत की गई.
जिला पदाधिकारी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि छपरा शहर के जल निकासी प्रबंधन हेतु विभिन्न निकायों को समन्वय स्थापित कर दीर्घकालीन योजना को मूर्त रूप देना होगा. चूकि नाला छपरा नगर नगम क्षेत्र, जिला परिषद के क्षेत्र एवं नगर पंचायतों के क्षेत्रों से होकर गुजरता हैं इसलिए जल निकासी प्रणाली हेतु एक वृहद मैप बनाने की आवश्यकता है. इस कार्य में सभी संबंधित विभाग अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत नाला निर्माण करेंगे.

बैठक में बेतरतीब ढंग से निजी आवासों के निर्माण से भी नाला को अवरुद्ध कर दिये जाने की जानकारी छन कर बाहर आयी.
उन्होंने ‌वृहद मैप के निर्माण हेतु टीम गठित करने का निर्देश दिया. इस टीम में नगर निगम, जिला परिषद, बुडको, पथ निर्माण विभाग के अभियंता एवं सदर अंचल के अमीन होंगे. टीम के द्वारा बृहद मैप का निर्माण आपस में समन्वय स्थापित कर किया जाएगा. अंचलाधिकारी सदर को सभी पुराने जलस्त्रोतों को खोजकर सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया ताकि उनका जीर्णोद्धार करके पानी की निकासी में उनका प्रयोग किया जा सके. रेलवे के द्वारा नालों की उड़ाही कार्य को अपर्याप्त बताते हुए जिला पदाधिकारी ने इसपर अप्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने कड़े स्वरों में चेतावनी देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर लापरवाही के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. इस संबंध में डी.आर. एम को पत्र भी भेजने की बात बताई गयी.

बैठक में उपस्थित नगर आयुक्त, नगर निगम छपरा एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा को अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई करते रहने का निर्देश दिया गया. सड़कों पर अतिक्रमण किसी भी तरह से न हो इसे सुनिश्चित करने को निदेशित किया गया. छपरा जंक्शन जाने के रास्ते में अतिक्रमण की वजह से संकीर्ण हो गए रास्ते को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश सदर अनुमंडल पदाधिकारी को दिया.

शहर में गाड़ियों के लिए पार्किंग स्थल एवं बेडिंग जोन हेतु स्थल का चुनाव जल्द ही किये जाने की जानकारी दी. इस संबंध में सरकारी भूमि की उपलब्धता की जानकारी अंचलाधिकारी सदर, छपरा को देने निर्देश दिया. दिये गये निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा हेतु जल्द ही बैठक आहूत करने का संकेत जिला पदाधिकारी ने दिया.
बैठक में उप विकास आयुक्त प्रियंका रानी, नगर आयुक्त, सुमित कुमार, सदर अंचलाधिकारी संजय कुमार एवं सभी संबंधित कार्य विभाग के अभियंता उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

कमरे के अभाव में 40 के बदले 70 छात्र बैठते है उच्च विद्यालय हिलसड के कक्षा में

भगवानपुर हाट की खबरें :  एटीम बदल 45 हजार रुपया निकासी कर लेने की प्रस्थमिकी दर्ज

राम-जानकी पथ के लिए अधिगृहित जमीन का मुआवजे के लिए डीएम से लगाई गुहार

विक्षिप्‍त महिला  मोबाईल टावर पर चढ़ गई, उतारने के लिए छूटे पसीना

रघुनाथपुर : नरहन में नवरात्रि पूजन और विशाल जुलूस निकालने के लिए हुई बैठक

लड़की को यूपी से उठाया..बिहार में ट्रैक पर मिला शव:सीवान में मां बोली- छेड़खानी करते थे, केस किया तो बदमाशों ने मार डाला

Leave a Reply

error: Content is protected !!