तीन दिवसीय  स्वास्थ्य मेगा शिविर का छपरा मेयर ने किया उदघाटन

तीन दिवसीय  स्वास्थ्य मेगा शिविर का छपरा मेयर ने किया उदघाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिवरि में  डॉक्‍टरों ने हजारों मरीजों की सेहत की जांच कर   निशुल्‍क दवा के साथ दिया उचित सलाह

युवा क्रांति रोटी बैंक के द्वारा किया गया है आयोजन

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण विदित हो कि तीन दिवसीय मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन छपरा के राजेन्द्र स्टेडियम में शुरुआत हुआ जिसका विधिवत उद्घाटन छपरा मेयर रागिनी गुप्ता, अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल, अमन सिंह,ई.विजय राज,अर्जुन सिंह , धन जी, रश्मी राज, एकता गुप्ता, प्रकाश गुप्ता , अंजलि सोनी, हेमंत राज,और सभी डॉक्टर्स ने किया।

संस्थापक ई.विजय राज ने कहा कि यह पहल शानदार है। विजय राज ने कहा की स्व.रूपेश सिंह का समाज कल्याण के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण योगदान रहा है इनकी सोच को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा आगे रहेंगे।प्रतिष्ठित चिकित्सक मरीजों को देख रहे हैं। महंगी दवाइयां भी दी जा रही हैं। वास्तव में यही जनकल्याण है। मरीजों की जांच कर रहे चिकित्सक ने बताया कि इस समय बीमारियों से बचने के लिए सभी को सावधानी रखने की आवश्यकता है।

यदि समझदारी न दिखाई तो तीसरी लहर का सामना करना पड़ सकता है। इसके अलावा बरसात का मौसम चल रहा है, जिसमें बीमारियां हावी होने का प्रयास करती हैं। इस मौसम में सफाई का विशेष ध्यान रखें। ताजे भोजन के अलावा पानी उबाल कर सेवन करें। बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए उन्हें फास्ट फूड से दूर रखें। निशुल्क दवाओं का वितरण भी शिविर में किया गया है।

जांच कराने पहुंचे मरीजों ने कहा कि युवा क्रांति का यह प्रयास सराहनीय है। योग्य चिकित्सकों के कारण मरीज को जहां सही बीमारी का पता लगता है।

इस अवसर पर डॉ.पार्थीगौतम, डॉ.रजनी कांत तिवारी, डॉ.ज्योति कुमारी, डॉ.शुकुनतला, डॉ.कृष्णा आर्या, डॉ.संतोष कुमार, डॉ.आलोक रंजन और सदर हॉस्पिटल के डॉ. और नर्स आदि मौजूद रहे। शिविर में आए मरीजों का बिना किसी शुल्क के दवा, चश्मा भी दिए गए। मौके पर उपस्थित लोगों ई. उत्कर्ष राज, रामबाबू, बिहार समाज अबु धाबी अभिषेक शर्मा, अशोक अलंकार, कलम कुंज चश्मा सेंटर, रुद्र एंटरप्राइजेज का सहयोग प्राप्त हुआ।

यह भी पढ़े

शहीद छठू गिरि स्मारक समिति के अध्यक्ष व जेपी सेनानी शारदानंद सिंह का निधन

महावीरी पूजा के जुलूस में शामिल वैशाली का युवक धारदार हथियार से घायल

उच्च विद्यालय माघर में वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बने अतरिक्त वर्ग कक्षा का  जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया उद्घाटन

ट्रूडो ने किस आधार पर भारत पर लगाए आरोप?

नदी में ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत, तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल

अमनौर की खबरें :  सांसद रूढ़ी की माता के प्रथम पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

मशरक की खबरें :    डुमरसन में कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम , पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!