छपरा पुलिस ने 16 लाख के अवैध शराब के साथ दो को दबोचा
कार के तहखाने से निकला एक क्विंटल चांदी, फटी रह गई लोगों की आंखें
ज्वेलर के दुकान में ग्राहक बनकर आयीं महिलाएं, बातों-बातों में उड़ाये 2.5 लाख के गहने
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में भले ही शराबबंदी लागू हुए 6 साल हो गए हैं, लेकिन शराब की अवैध बिक्री अब भी जारी है. लोग रोजाना नए तरीकों से शराब की तस्करी कर रहे हैं. ताजा मामला सारण जिले के छपरा का है. यहां उत्पाद पुलिस ने एक पिकअप से लगभग 986 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया. बरामद शराब कि कीमत लगभग 16 लाख रुपये बतायी जा रही है. पुलिस ने मौके से दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया है.
पिकअप के विशेष तहखाना में की जा रही थी तस्करी
जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर छपरा के मांझी में विशेष छापेमारी अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम ने एक पिकअप को रुकवाया. पिकअप हरियाणा से आ रही थी. पिकअप पर पलंग लादा हुआ था. लेकिन उत्पाद टीम को हरियाणा से पलंग लाये जाने को लेकर शक हुआ. जिसके बाद जब टीम ने वाहन कि सघन तलाशी ली तो, पिकअप में एक विशेष तहखाना बना हुआ था.
वाहन के तहखाने से निकला 16 लाख का शराब
पिकअप वाहन की सघनता से तलाशी लेने पर गाड़ी में एक तहखाना मिला. तहखाने से 986 लीटर विदेशी शराब बारमद हुआ. बरामद शराब कि कीमत लगभग 16 लाख रुपये आंकी जा रही है. शराब को समस्तीपुर जिला में खपाने की योजना थी. मौके से पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान समस्तीपुर जिला निवासी मोनू कुमार यादव और सुरेश साहनी के रूप में हुई है.
मांझी थाना प्रभारी ने की मामले की पुष्टि
मामले की पुष्टि मांझी थाना प्रभारी ने की है. पुलिस ने बताया कि तस्कर हरियाणा से समस्तीपुर आ रहे थे. पिकअप पर बॉक्स वाला पंलग लादा हुआ था. पलंग के बॉक्स में ही शराब को छिपाकर रखा गया था. पुलिस को चकमा देने के लिए तस्करों ने पलंद के ऊपर भी काफी मात्रा में समान को रख दिया था. लेकिन आरोपियों की चालाकी पुलिस के सामने फेल हो गयी. मांझी पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गाड़ी को जब्त कर दो आरोपियों को गिऱफ्तार किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है.
कार के तहखाने से निकला एक क्विंटल चांदी, फटी रह गई लोगों की आंखें
बिहार के गोपालगंज जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, यहां वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने एक कार से एक क्विंटल से अधिक चांदी बरामद किया है. जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम शराब को लेकर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास सघन वाहन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान टीम ने एक कार के तहखाने से करोड़ों रुपये की चांदी को बरामद किया.
कार में बना रखा था गुप्त तहखाना
मिली जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम ने वाहन जांच अभियान के दौरान एक लग्जरी कार को रुकने का इशारा दिया. लेकिन कार चालक तेजी से कार को गलत दिशा से लेकर भागने की कोशिश करने लगा. इसके बाद उत्पाद पुलिस के जवानों का शक और भी बढ़ गया. तब जाकर टीम ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया. टीम ने जब कार की तलाशी ली तो, कार के अंदर में एक गुप्त तहखाना बना हुआ था.
तहखाने से निकला एक क्विंटल चांदी
उत्पाद विभाग की टीम ने जब तहखाने की तलाशी ली तो कार के अंदर बने गुप्त तहखाने से चांदी के ईंट और आभूषण निकला. जिसका वजन एक क्विंटल 62 किलो है. बारमद चांदी कि कीमत बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस दौरान पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार भी किया है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे कार को उत्तर प्रदेश के आगरा से लेकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रहे थे. मामले के बारे में उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. दोनों आरोपियों ने किसी तरह का वैध कागजात अब तक नहीं सौंपा है. फिलहाल जांच जारी है.
ज्वेलर के दुकान में ग्राहक बनकर आयीं महिलाएं, बातों-बातों में उड़ाये 2.5 लाख के गहने
आतंक नगर में बढ़ता जा रहा है. छठ महापर्व को लेकर शहर में महाजाम की स्थिति है. पर्व के इस मौके पर ग्राहक बन कर महिला लूटेरों का गैंग सक्रिय हो उठा है. नगर थाना के गेट पर स्थित महिमा ज्वेलर्स में ग्राहक की वेश में आयी तीन महिलाओं ने दुकानदार को अपनी बातों में उलझाकर 2.5 लाख रुपये की जेवर पल भर में उड़ा कर रफूचक्कर हो गयी. चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गया है. घटना को लेकर नगर थाने में लिखित तहरीर दी गयी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दुकानदार ने की लिखित शिकायत की
बता दें कि छठ पूजा को लेकर ग्राहकों के भीड़ में महिलाएं ज्वेलरी की दुकान पर पहुंची. ज्वेलरी पसंद करने के लिए देखने के क्रम में 2.5 लाख का कान का झूमका का गुच्छे को शो केस से निकाल कर छुपा कर निकल गयी. बाद में दुकानदार की नजर पड़ी तब तक महिलाएं भूमिगत हो चुकी थी. ज्वेलरी के मालिक किशोरी प्रसाद के द्वारा नगर थाने में लिखित तहरीर दी गयी है. नगर थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि मामले में सीसीटीवी की फुटेज के अधार पर पहचान कर महिला चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है. पुलिस ने दुकानदारों से भी ऐसे महिला गैंग से शतर्क रहने की अपील की है.
पहले भी कई बार गैंग ने किया हाथ साफ
गौरतलब है कि हाल के दिनों में गोपालगंज में महिलाओं के गैंग के द्वारा चोरी की कई घटनाएं सामने आयी थी. ज्यादातर मामले में महिला चोरी के बारे में पुलिस अभी भी खाली हाथ है. हालांकि इस मामले में पुलिस को सीसीटीवी के सहारे लीड मिलने की पूरी उम्मीद है. हालांकि मामले पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है.
- यह भी पढ़े…..
- कुख्यात वारंटी को दबोचने अकेले टूट पड़ा चौकीदार, अपराधियों ने मार दी गोली
- बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत…9 घायल
- बस ने दरभंगा में ट्रक में मारी टक्कर, एक यात्री की मौत
- जीवन शैली नहीं जीवन का महापर्व है छठ!