छपरा सदर एसडीएम के अंगरक्षक ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मृत घोषित
# मृत सिपाही बेगूसराय के रहने वाले थे
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
छपरा में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदर के अंगरक्षक सिपाही ने खुद की कनपटी में सर्विस रिवॉल्वर से गोली मार ली। उक्त सिपाही की पहचान प्रवीन चौधरी के रूप में हुई है।बताते चले कि प्रवीन वर्तमान में छपरा सदर के एसडीओ अरुण कुमार सिंह के बॉडीगार्ड थे।
प्रवीण चौधरी द्वारा खुद की कनपटी पर गोली मारने के बाद हालत गंभीर हो गई थी। ततपश्चात उसे घायल अवस्था में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया । सूत्रों के अनुसार प्रवीण चौधरी ने एसडीओ के आवासीय परिसर स्थित अपने बैरक में ही खुद को गोली मार ली।गोली लगने के बाद अफरातफरी मच गई। खून से लथपथ प्रवीन को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया ।
प्रवीन ने किन कारणों से खुद को गोली मारी इसे लेकर फ़िलहाल कुछ भी स्पष्ट नहीं है। पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी संतोष कुमार के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारी भी छपरा सदर अस्पताल पहुंचे। चिकित्सक के मुताबिक दाहिने हाथ से कनपटी में गोली मारी गई थी।
# मृतक सिपाही बेगूसराय का रहने वाला था
मृतक सिपाही बेगूसराय जिले का रहने वाला था। सिपाही के पिता विशुनदेव चौधरी को इसकी सूचना दे दी गई है। एसपी ने बताया कि सिपाही ने घटना को किन कारणों से अंजाम दिया यह जांच के बाद ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि प्रवीन ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली।
यह भी पढ़े
सिधवलिया की खबरें : वार्ड सदस्यों ने प्रखंड के मुखियाओं के विरुद्ध खोल दिया मोर्चा
जीविका समूह से जुड़ी दीदियों को टीबी जैसी बीमारियों से बचाव को लेकर किया गया जागरूक
वन विभाग के सहायक उद्यान निदेशक शंभू प्रसाद के चार ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी
अभी तक डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोगों को काट चुका है पागल बंदर