छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शंभुनाथ सिंह के पास मिला आय से दो करोड़ से अधिक की संपति
भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय कुमार‚ छपरा (बिहार)
भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी ब्यूरो की मुहिम जारी है। बिहार के एक और भ्रष्ट सरकारी सेवक के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। छपरा में आय से अधिक संपत्ति मामले में जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर शंभुनाथ सिंह के तीन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जूनियर इंजीनियर पर आय से 2 करोड़ अधिक संपत्ति का मामला दर्ज हुआ है।
निगरानी ब्यूरो की टीम शनिवार सुबह से ही छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पहले घंटे की छापेमारी में ही अकूत संपत्ति का पता चला है। बताया जाता है कि इस भ्रष्ट जूनियर इंजीनिय
र ने अकूत संपत्ति बनाई है।
इंजीनियर पर यह भी आरोप है कि इस बार अपनी पत्नी को पैसों के बल पर मुखिया बना दिया। वही अपने बेटे को असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर बहाली कराया है। इस केस में बेटा भी अभियुक्त बना है। जानकारी के अनुसार छपरा जिला परिषद के जूनियर इंजीनियर के पटना के अलावे छपरा स्थित दफ्तर और पैतृक आवास की तलाशी ली जा रही है। निगरानी ब्यूरो की रेड में जमीन और फ्लैट के 40 से अधिक कागजात मिले हैं। पटना में दो महंगे फ्लैट का पता चला है। वहीं कई बैंक लॉकर के कागजात मिले हैं। वही छपरा में हुए इंजीनियर के हत्याकांड में भी यह आरोपी हैं।
यह भी पढ़े
कोरोना वैक्सीनेशन से भारत ने दुनिया को दिखाया अपना सामर्थ्य–P.M मोदी.
आस्था ः मशरक में नंदी के दूध पीने की सूचना से मंदिरों में उमड़ी भीड़