छपरा की बेटी सिमरन सिंह बनी इंडिया टॉप मॉडल विजेता
# दो हजार प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराई जिसमे 130 प्रतिभागियों को चार केटेगरी में सिलेक्शन हुआ
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी,छपरा (बिहार)
मध्यप्रदेश के श्योपुर शहर में अग्रवाल प्रोडक्शन हाउस आकाश मितल द्वारा विजय विलास रिजौट में इंडिया टॉप मॉडल 2021का ग्रैंड फिनाले का आयोजन किया गया ।
इसके पहले औडिशन द्वारा देश के 34 शहरों में दो हजार प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया जिसमें 130 प्रतिभागियों का सिलेक्शन चार केटेगरी में इंडिया टौप मौडल में भाग लेने के लिए हुआ जिसमें सिमरण सिंह मिस दक्षिण गुजरात टौप मौडल में चयनित हुई थी।
इंडिया टौप मौडल के सेलेकशन में देश के कोने- कोने से आए प्रतिभागियों में अलग-अलग गतिविधियों जैसे फोटो सूट, टैलेंट राउंड, कैटवॉक,सवाल-जवाब जैसे कई दौर के बाद विजेता का चुनाव किया गया जिसमें मिस केटेगरी में बिहार के सारण जिले के गरखा प्रखंड अंतर्गत कोठियां गांव की सिमरन सिंह ने विनर औफ मिस केटेगरी का खिताब जीतकर बिहार के साथ जिला जवार का नाम रौशन किया।
आयोजन में मुख्य भूमिका आकाश मितल, जगदीश पूरोहित, शो में इंटरनेशनल कोरियोग्राफर खीहजार हुसैन,नाइन कलर्स इवेंट के श्याम पटेल उनके सहयोगी, भाजपा के नेता,सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।
सिमरन के इंडिया टॉप मॉडल के खिताब जितने की खुशी में गांव कोठियां नरांव, ममहर मानुपुर में नाना-नानी सहित दर्जनों ग्रामीणों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी है साथ ही सिमरन के माता-पिता राजकिशोर सिंह एवं संध्या सिंह को इसके लिए धन्यवाद दिया कि गांव से शहर जाकर अपनी बेटी को इस मुकाम तक पहुंचाने में कामयाब रही।
सिमरन के मौसा सह ग्रामीण शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने कहा कि वह शुरू से ही प्रतिभाशाली एवं एक्टिंग के क्षेत्र में काफी रूचि रखती थी जो आज सत्रह वर्ष की उम्र में ही अपनी पहचान राष्ट्रीय स्तर पर बनाकर हम सभी का नाम रौशन की है जो मिस इंडिया खिताब जीतकर अपना सपना पूरा करेगी।
यह भी पढे
दस साल बाद भी खत्म नहीं हुई दहेज की चाहत, विवाहिता की मौत.
पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार शराब माफियाओं को किया गिरफ्तार.
मधुबनी हत्याकांड का मुख्य आरोपित प्रवीण झा सहित 6 गिरफ्तार.
मोतिहारी में दिनदहाड़े बड़ी घटना को दिया अंजाम…भूमि विवाद में दवा दुकानदार को मारी गोली, मौत…
देशभर में लागू होगा दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश, कार में भी मास्क पहनना हुआ जरूरी