छपरा की मेयर राखी गुप्ता ने गंवाई कुर्सी.
चुनाव आयोग का बड़ा फैसला.
उन्हे किया पद से बर्खास्त.
चुनी हुई जन प्रतिनिधि हलफनामे में तथ्यों को छुपाने की दोषी करार.
फैसले पर सबकी थी निगाहें.
राखी ने कहा उन्हे न्यायालय पर है पूरा भरोसा, मामला विचाराधीन
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर निगम के बहुचर्चित मेयर प्रकरण का गुरुवार को पटाक्षेप हो गया. तीन बच्चों के मामले में मेयर राखी गुप्ता को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में अपना फैसला सुनाते हुए श्रीमती गुप्ता को बर्खास्त कर दिया. आयोग ने पाया कि राखी गुप्ता द्वारा दायर किए गए हलफनामें में तथ्यों को छिपाया गया तथा गलत जानकारी दी गई. राखी गुप्ता ने अपने नामांकन के दौरान हलफनामें में दो बच्चों का जिक्र किया था लेकिन कागजातों के मुताबिक उनके तीन बच्चे होने की पुष्टि हुई. इसी आधार पर आयोग ने उन्हे पद से बर्खास्त करने की कारवाई की.
ज्ञात हो कि श्रीमती राखी ने छपरा नगर निगम से मेयर के चुनाव में बड़ी जीत हासिल की थी. उनके खिलाफ सुनीता देवी ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए उनके निर्वाचन को रद्द करने की मांग की थी. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग ने श्रीमती गुप्ता को अयोग्य घोषित करते हुए गुरुवार को उन्हें मेयर पद से बर्खास्त कर दिया.
अयोग्य घोषित होने के बाद राखी गुप्ता ने कहा कि मामला हाई कोर्ट में विचाराधीन है बावजूद इसके आयोग ने अपना फैसला सुनाया है. उन्होंने कहा कि न्यायालय पर उन्हें पूरा भरोसा है और उम्मीद है कि कोर्ट से न्याय जरूर मिलेगा. बता दें कि मेयर चुनाव में जीत के बाद बच्चों की संख्या को लेकर राखी गुप्ता का मामला सुर्खियों में आ गया था. सबकी निगाहें इस फैसले पर टिकी हुई थी.
यह भी पढ़े
दीये से दीया जलाएं! चलो दीप वहाँ जलाएं, जहाँ अभी अंधेरा है : विज्ञान देव जी महाराज
इंटर में टापर विधार्थियों किया गया सम्मानित , प्रथम वर्ष के वर्ग संचालन का शुभारंभ
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने अमनौर के आधा दर्जन विद्यालयों का किया निरीक्षण
मणिपुर पर एक और याचिका क्या आवश्यकता है-सुप्रीम कोर्ट
रघुनाथपुर के फरार मुखियापति के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार
सिसवन की खबरें : मुहर्रम को विभिन्न स्थानों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी
बिहार में बालू माफिया बेखौफ, अवैध खनन रोकने गए एसआई पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया
कटिहार जिला में बिजली विभाग के कार्यालय पर घटित घटना का अद्यतन
सीवान में बैंककर्मी की गोली मारकर हत्या
जरूरत पड़ी तो LoC पार करेंगे-राजनाथ सिंह