छपरा के शिक्षक कर्मचारियों ने दिल्ली के राम लीला मैदान में दिखाई ताकत
चेतावनी रैली के माध्यम से केंद्र में बैठी मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों को दोषी ठहराते हुए शिक्षक कर्मचारियों के हितों के सम्मान से खिलवाड़ बताया
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
शिक्षक कर्मचारियों ने दिल्ली के रामलीला मैदान में राष्ट्र व्यापी चेतावनी रैली के माध्यम से देश के कोने कोने से पहुंचे लाखो शिक्षक कर्मचारियों ने केंद्र के मोदी सरकार के विरुद्ध अपनी मांगो के समर्थन में अपने गुस्सा का इजहार किया ।
इस अवसर पर शिक्षक कर्मचारियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष लंबा एवम राष्टीय महासचिव ए कुमार ने अपनी चेतावनी रैली में कहा कि एन पी एस शिक्षक कर्मचारियों के हित्तो के प्रतिकूल है जिसे केंद्र की मोदी सरकार एन पी एस जैसे काले कानू न को देश के बड़े बड़े कारपोरेट घरानों के इशारे पर बनाए रखना चाहती है ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव श्री ए कुमार ने कहा कि अगर समय रहते केंद्र में बैठी मोदी सरकार एन पी एस जैसे काले कानून को रद्द कर पुरानी पेंशन बहाल की घोषणा नही करती है तो यह चेतावनी रैली मोदी सरकार के ताबूत में आखिरी कील होगी ।
वही विभन्न प्रदेशों से आए हुए शिक्षक कर्मचारियों के प्रतिनिधियों ने भी चेतावनी रैली के माध्यम से सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई ।विहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह विहार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के राज्य उपाध्यक्ष उदय शंकर गुड्डू ने कहा कि लोक सभा चुनाव के पूर्व यदि केंद्र की सरकार पीएफ आर डी ए को रद्द कर ओ पी एस को लागू नही करती है तो सरकार को हार की मुंह खानी पड़ेगी ।
रैली को बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के महामंत्री सुबेश सिंह ने भी संबोधित किया ।इस अवसर पर बिहार से हजारों की संख्या में शिक्षक कर्मचारियों ने दिल्ली की सड़को पर सरकार के फिलाफ जमकर नारे बाजी की ।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: घनश्याम शुक्ल की प्रथम पुण्यतिथि पर तीन दिवसीय कर्मयोगी महोत्सव की हुई शुरुआत
अमृत भारत योजना के तहत 12.51 करोड़ से मशरक जंक्शन होगा विकसित
एसडीओ ने किया छठ घाटों का निरीक्षण
रबी कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ आयोजन