छपरा के वूडबाइन स्कूल ने फिर इतिहास रचा छः छात्र सिमुलतला के लिए चयनित हुए

छपरा के वूडबाइन स्कूल ने फिर इतिहास रचा छः छात्र सिमुलतला के लिए चयनित हुए

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

अभिभावकों ने विद्यालय को भूरी भूरी प्रशंसा की एवं सफलता का श्रेय शिक्षकों को दी

इस विद्यालय से प्रत्येक वर्ष बच्चे सैनिक,नवोदय, रामकृष्ण मिशन स्कूल में सफल होते रहे हैं।

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


वूडबाइन स्कूल छपरा के आधा दर्जन छात्रों ने सिमुलतला स्कूल के लिए चयनित हुए हैं। बताते चले कि यह विद्यालय शाल दर शाल एक नई कृतिमान स्थापित कर रह हैं। प्रत्येक वर्ष इस विद्यालय से बच्चे सैनिक नवोदय रामकृष्ण मिशन सिमुलतला आदि विद्यालयों के लिए चयनित होते आ रहे हैं।

सफल छात्रों में यशी सिंह -9160103, दीपिका कुमारी -9160035, अनमोल राज -9160172, कुमार अंकुश -9260230, हर्षिता राज -9160042, हर्षित राज परमार -9160243 कुल छः छात्रों ने सिमुलतला स्कूल के लिए चयनित हुए है।

इस उपलक्ष्य में स्कूल के प्रबंधक निर्देशक विनीत कुमार भगत ने कहा कि यह सफलता हमारे विद्यालय के सारे शिक्षक सदस्यों को और अधिक निष्ठा से कार्य करने के लिए ऊर्जा का संचार करती है। वही स्कूल के निदेशक हरेंद्र कुमार राय ने कहा कि सफलता का क्रम ऐसे ही जारी रहेगा बस आवश्यकता है विद्यार्थियों की करी मेहनत और अभिभावकों के सहयोग की।

वही स्कूल के प्रचार डीके सिंह ने बताया कि सफलता उन्हीं की कदम चूमती है जो धीरे मगर लगातार प्रयास करते रहते हैं उन्होंने बताया कि विद्यालय के सफल छात्रों को सम्मानित किया जाएगा। वही अभिभावकों ने विद्यालय के पठन पाठन की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

यह भी पढ़े

तंजीम-ए- इंसाफ के राज्य सम्मेलन की सफलता की तैयारियों की गयी समीक्षा

देश भर में अनोखे सगाई की हो रही है चर्चा,पढ़े पूरी खबर

बिहार के मोतिहारी में 4 करोड़ से ज्यादा का ब्राउन शुगर और चरस जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

जमीन के विवाद में हुई थी पारस राय की हत्या, घर में घुसकर मारी थी गोली 

मोतिहारी में  अपराध कि योजना बनाते 2 आरोपी गिरफ्तार

राज्यसभा के सभापति के खिलाफ विपक्ष ला सकता है अविश्वास प्रस्ताव!

कंपनियों को सरकारी सेवाओं का लाभ लेने के लिए रिश्वत क्यों देनी पड़ती है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!