मशरक प्रखंड क्षेत्र में उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ छठ पर्व का हो गया समापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आस्था के महा पर्व चार दिवसीय छठ पूजा का मशरक प्रखंड के अलग-अलग गांवों में सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ समापन हो गया। व्रती महिलाओं ने सूर्य की पहली किरण के साथ ही अर्घ्य दिया और अपना 4 दिवसीय व्रत को पूरा किया।
मशरक प्रखंड के सतीवारतीर, मालिक घाट, कवलपुरा, बहरौली,अरना, चांद कुदरिया,चालीस आरडी घोघाड़ी नदी घाट और सोनौली, मदारपुर, गोपालवाड़ी, पचखंडा,गंगौली, दक्षिण टोला समेत विभिन्न गांवों के पोखर तालाब और घोघाड़ी नदी के घाटों पर सुबह से ही व्रतियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया।
कमर भर पानी में घंटों खड़े रहकर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य के अर्घ्य दिया। सूर्योदय होने पर अर्घ्य देकर अपने व्रत का पारायण किया। इस मौके पर छठी मैया की वंदना के गीत भी गूंजते रहे।स्वक्षता और प्रकृति के प्रति कृतज्ञता जताने का यह पर्व सादगी का संदेश भी देता है।
यह भी पढ़े
सीवान जिला के टॉप टेन अपराधकर्मी गिरफ्तार
रघुनाथपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गया चार दिवसीय छठव्रत
उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ सम्पन्न हुआ छठ पूजा 2023।
सिवान बिहार: उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व