बैकुंठपुर में सजाए जा रहे छठ घाट, तैयारियां पूरी
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
गोपालगंज जिले के पूर्वांचल में छठ घाटों को सजाने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। कई गांवों में छठ घाट पूरी तरह सज-धज कर तैयार हो चुके हैं। बैकुंठपुर के डुमरियाघाट स्थित नारायणी रिवर फ्रंट के समीप बैरिकेडिंग प्रशासनिक स्तर पर कराई जा रही है। डीडीसी ने यहां पहुंचकर छठ की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी रविन्द्र कुमार तथा अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए। यहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु छठ महापर्व का अनुष्ठान करते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा एवं सुरक्षा को लेकर कई आवश्यक तैयारी की गई है। डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम भी डुमरियाघाट पहुंच गई है।महाम्दपुर थाने के हकाम गांव में छठघाट को आकर्षक तरीके से सजाया गया है।
यहां भव्य पंडाल का निर्माण भी किया गया है। महम्मदपुर में भी छठ घाट पर पंडाल बनाया जा रहा है। छठघाट तक जाने वाली सड़कों को ग्रामीण श्रमदान से दुरुस्त कर रहे हैं। ताकि व्रतियों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करनी पड़े। छठ घाटों पर लाइटिंग साउंड सहित अन्य आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। प्रखंड के पकड़ी, टोंड्स पुर, सल्लेहपुर, जलालपुर सहित दर्जनों गांवो में छठ मूर्ति की रंगाई पुताई शनिवार को अंतिम चरण में चल रही थी। मजदूरों के साथ-साथ ग्रामीण भी छठघाट की सजावट को अंतिम रूप देने में व्यस्त दिखे।
महम्मदपुर में सड़क हादसे में तीन लोग घायल
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिवान जिले के बसंतपुर थाने के मलमलिया मोड़ के समीप एनएच 101 पर हुई सड़क दुर्घटना में एक ही बाइक पर सवार तीन युवक घायल हो गए। घायलों में काशी टेंगराही गांव के मनोज कुमार, राहुल कुमार तथा नरेश कुमार शामिल हैं। घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।
सिधवलिया में हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):
सिधवलिया पुलिस ने जलालपुर गांव में छापेमारी कर हत्याकांड के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित विवेक कुमार को न्यायिक हिरासत में गोपालगंज भेजा गया है।
यह भी पढ़े
महापर्व छठ : राजपुर निवासी अनिल सिन्हा ने व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण
श्मशान में भिड़ गए दो पक्ष,पुलिस के सामने हुआ दाह संस्कार,क्यों ?
सीवान के छह लोग अमेरिका में मना रहे आस्था का महापर्व
छठ पर्व लोक आस्था का प्रमुख सोपान है,कैसे ?
हे छठी मइया! बस ये ट्रेन चढ़ा दे, घर पहुंचा दे…
बिहार के जेलों में सैकड़ों कैदी कर रहे छठ पूजा
छपरा पुलिस ने 16 लाख के अवैध शराब के साथ दो को दबोचा
कुख्यात वारंटी को दबोचने अकेले टूट पड़ा चौकीदार, अपराधियों ने मार दी गोली
बस और स्कॉर्पियो के बीच भीषण टक्कर, एक की मौत…9 घायल
बस ने दरभंगा में ट्रक में मारी टक्कर, एक यात्री की मौत