उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ छठपूजा संपन्न ।
श्रीनारद मीडिया आर.मिश्रा,पानापुर (सारण)
गुरुवार को उदीयमान भगवान भाष्कर को अर्घ्य के साथ ही चार दिवसीय छठव्रत शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया .इससे पहले बुधवार की शाम गंडक नदी के किनारे स्थित मथुराधाम घाट ,सारंगपुर डाकबंगला घाट ,रामपुररुद्र ,बसहिया ,सोनवर्षा ,सलेमपुर आदि घाटो पर छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी भगवान भाष्कर को अर्घ्य दिया .
इस दौरान बीडीओ राकेश रौशन ,सीओ रणधीर प्रसाद एवं थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस विभिन्न घाटो का निरीक्षण करती रही .वही एसडीआरएफ की टीम कोंध मथुराधाम घाट से लेकर बसहिया घाट तक गंडक नदी की सतत निगरानी करती दिखी .
- यह भी पढ़े……
- पेड़ से लटके युवक के शव मिलने से फैली सनसनी ।
- उदयीमान सुर्य को अर्घ्य देने के साथ ही चार दिवसीय छठ संपन्न।
- हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आस्था का पर्व छठ.
- Raghunathpur:उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया चार दिवसीय महापर्व छठ.