स्थानीय सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी के निर्देशन में हुआ छठ पूजा.
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा,अमनौर (सारण)
अमनौर पर्यटक स्थल बड़ा पोखरा के छठ घाटों का निरीक्षण मंगलवार को स्थानीय सांसद व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने किया. वहीं छठ पूजा को लेकर उनके द्वारा किये जा रहे घाट की सफाई, लाइट, अस्थायी चेंजिंग रूम का जायजा लिया. वहीं घाट पर भीड़ -भाड़ को देखते हुए सुरक्षा के लिए पदाधिकारियों को कइ दिशा निर्देश दिए.
जहां मौके पर मौजूद बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप तथा सीओ मृतुन्जय कुमार ने घाट किनारे सुरक्षा हेतु घाट किनारे लग रहे बांस बल्ला व बैरेकेटिंग के साथ नाव की व्यवस्था को लेकर सजग रहे. वहीं सांसद रुडी ने अपने कार्यकर्ताओं को पोखरा के चारो तरफ बने भिंड को छठव्रतियों व अन्य लोगों को छठ घाट तक पहुचने मे सहुलियत को देखते हुए दो तरफ से काट कर रास्ता बनाने सहित लाईट, मंदिर की सजावट ,प्रवेश द्वार एक दर्जन से अधिक अस्थाई चेंजिंग रूम व अन्य व्यवस्था में कोई कमी नहीं हो उसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया.
उक्त मौके पर सांसद श्री रुढी ने कहा कि सारण जिला गंगा, घाघरा व गंडक नदी से घिरा हुआ है जिसको लेकर लाखों छठव्रती नदी के किनार पर छठ पूजा करते हैं जिसकी सुरक्षा हेतु एसडीआरएफ की टीम व नाव की व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है. श्री रुडी ने कहा कि इस पावन पर्व में पर्यटक स्थल बडा़ पोखरा पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त छठ पूजा करने आते हैं.
काफी भीड़ होती है. जहां सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की जरूरत है. उक्त मौके पर बीडीओ मंजुल मनोहर मधुप सीओ मृतुन्जय कुमार, ,राकेश कुमार सिंह, अनिल सिंह, निरंजन शर्मा, सुनील सिंह, गुड्डू सिंह, विजय विधार्थी, विजय शर्मा,कुलदीप महासेठ, राणा प्रताप सिंह, आदि लोग शामिल थे.
- यह भी पढ़े……
- मशरक में 28 पीस फ्रूटी पैक शराब बरामद, धंधेबाज फरार प्राथमिकी दर्ज.
- मशरक में बनियापुर राजद विधायक ने किया छठ पर्व, बनियापुर और मशरक के लोगों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना
- ब्राहिमपुर गोपी गांव में बच्चों के खेलने के विवाद में मारपीट,एक घायल.
- छठ महापर्व को लेकर मशरक के विभिन्न छठ घाटों पर तैनात रही पुलिस बल.