हर्षोल्लास के साथ मनाया गया आस्था का पर्व छठ.
श्रीनारद मीडिया आर के चौधरी हुसैनगंज सीवान बिहार
सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सभी गांवों में छठ का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. थाना क्षेत्र के सभी गांवों के नदी और तलाबों के किनारे इस वर्ष बरसात अधिक होने के कारण वहाँ की मिट्टी दलदल हो गयी थी पानी के अंदर घुसने पर पैर मिट्टी में दब रहा था जिसके कारण छठ व्रतियों को सुबह व शाम में सूर्य का अर्घ्य देने में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा विदित है कि हमारे यहाँ छठ पर्व करने वालों में महिलाओं की संख्या सबसे अधिक रहती है वहीं पुरुष भी व्रत हैं परन्तु उनकी संख्या बहुत कम रहती है
ग्रामीण क्षेत्र के सभी घाटों पर ग्रामीणों ने अपने श्रमदान से घाटों की साफ सफाई, लाईटिंग व सजावट की व्यवस्था किया गया था स्थानीय प्रशासन द्वारा कोई व्यवस्था नहीं था हुसैनगंज के दाहा नदी पर दर्जनों विदेशी एवं अन्य राज्यों में जॉब करने वाले पुरुष और महिलायें भी छठ व्रत करने पहुंची थी इसी दौरान पुरूलिया पश्चिम बंगाल से सीआईएसएफ के पदाधिकारी श्याम किशोर चौधरी अपने समस्त परिवार के साथ हुसैनगंज पहुंचे थे वह लगभग 20 वर्षों से छठ व्रत करते आ रहे हैं
श्री चौधरी ने बताया कि अपने समस्त परिवार के साथ छठ व्रत करने में बहुत खुशी व आनंद मिलता है जब से मैं छठ व्रत कर रहा हूँ मेरे परिवार में सुख शांति और उन्नति मिलती रहती है इसी तरह थाना क्षेत्र के सभी गांवों में हुसैनगंज, बघौनी, माहपुर, फरीदपुर, गोपालपुर, बड़रम, छाता, छपियां, टेढ़ीघाट, हबीबनगर, प्रतापपुर, सिधवल, हथौड़ा, सरेयां सहित अन्य गावों में मनाया गया प्रशासन के तरफ से सीओ सुनिल कुमार, बीडीओ राकेश कुमार चौबे, थानाध्यक्ष राम एकबाल यादव सहित अन्य पदाधिकारी, पुलिस बल व अंचल के अन्य कर्मचारियों को लगाया सभी घाटों पर तैनात किया गया था.
- यह भी पढ़े…..
- Raghunathpur:उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया चार दिवसीय महापर्व छठ.
- उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में व्यापारी दिखाएंगे अपना दम – अनूप शुक्ला
- छठव्रतियों ने पौधरोपण कर उगते सूर्य को दिया अर्घ
- कोरोना की पांचवीं लहर के मुहाने पर फ्रांस