Breaking

सिधवलिया में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ

सिधवलिया में श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया लोक आस्था का महापर्व छठ
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिले के पूर्वांचल में लोक आस्था का महापर्व सोमवार को संपन्न हो गया।सिधवलिया प्रखंड में सोमवार को उदयीमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन किया गया। रविवार को छठ व्रतियों ने भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य अर्पित किया। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के बाद घाट पर श्रद्धालु एवं छठ व्रर्ती घंटों पूजा-अर्चना किए। घर लौटने के बाद कोसी भरकर सुख-समृद्धि व खुशहाली की मन्नत मांगी।

सोमवार की सुबह छठ घाटों पर कोसी भरकर पूजा-अर्चना की गई। भगवान सूर्य को दूसरा अर्ध्य अर्पित करने के बाद चार दिवसीय अनुष्ठान का विधिवत समापन किया गया। घर लौटने के बाद छठ व्रती पवित्रता के साथ पूजा-अर्चना कर बड़े-बुजुर्गों से आशीर्वाद लेकर पारण किया। सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर, बिशनपुरा, बरहीमा, करसघाट, डुमरिया, काशी टेंगराही, बुदसी, शेर सहित अन्य गांवों में भी आस्था के साथ छठ महापर्व मनाया गया।

नारायणी नदी के डुमरियाघाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पित किया। डुमरियाघाट पर श्रद्धालुओं के लिए लाइट, एंबुलेंस, मेडिकल टीम, गोताखोर, एनडीआरएफ की टीम सहित अन्य संसाधन उपलब्ध कराई गई थी। इसके अलावे नारायणी नदी के डुमरिया घाट, टोंडसपुर, सल्लेहपुर, हसनपुर, सहित कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने छठ महापर्व का अनुष्ठान किया। छठ घाटों पर बच्चों ने आतिशबाजी की।

यह भी पढ़े

दिव्यांग खिलाड़ियों के बीच क्रिकेट का लुफ्त उठाते उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ…

अर्घ्य देने के दौरान तालाब में डूबकर युवक की मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

उगते सूरज को अर्घ देने के साथ ही अगले वर्ष तक के लिए प्रतीक्षारत हो गई छठ मइया।

सीवान में पूर्व मुखिया पर अंधाधुंध फायरिंग

रघुनाथपुर के राम दिवंगत मोहन प्रसाद विद्यार्थी के पहले पुण्यतिथि पर जुटेंगे कई दिग्गज, तैयारी जोरों पर

Leave a Reply

error: Content is protected !!