छठव्रतियों ने किया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के पानापुर थानाक्षेत्र के सभी गंडक नदी के छठ घाटो व घर के समीप जलाशय बनाकर छठव्रतियो द्वारा डूबते हुए सूर्य के अर्घ्य अर्पण के साथ ही चैती छठ का तीसरा दिन सम्पन्न हो गया।
सारंगपुर गंडक घाट,बसहिया, रामपुररुद्र सहित दर्जनो छठ घाटो पर व्रतियो ने व्रत किया।अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देकर छठव्रतियों ने अपने अपने परिवार के लिए मनवांछित फल की कामना की।इसके साथ ही चार दिवसीय छठव्रत का तीसरा दिन सम्पन्न हो गया।
मंगलवार नहाए खाय तथा बुधवार को खरना मनाया गया।तथा शुक्रवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य के साथ ही चैत्र छठ सम्पन्न हो जाएगा।
यह भी पढ़े
21 सीटों का आया परिणाम, 13 पर NDA तो पांच पर राजद को मिली जीत.
सीवान एमएलसी सीट पर राजद प्रत्याशी विनोद जयसवाल की 798 मतों से हुई जीत
सीवान के मैरवा में आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक की मौत एक घायल