प्रमुख खबरें : छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी,एम्स में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन की तबीयत बिगड़ने की खबर है। जिसके बाद इलाज के लिए राजन को एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि छोटा राजन को साइनस की प्रॉब्लम है जहां डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन करना पड़ सकता है इसलिए उसे एडमिट करवाया गया है।
ज्ञातव्य हो कि मुंबई की एक विशेष अदालत ने 2001 में होटल व्यवसायी जय शेट्टी की हत्या के जुर्म में गैंगस्टर छोटा राजन को कुछ महीने पहले ही आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
हत्या मामले में सजा हो गया, मृतक जिंदा मिला
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में रोहतास जिले के देवरिया गांव का मामला है,17 साल पहले एक शख्स की ‘हत्या’ हुई, मामले में 4 लोग जेल गए, इनमें से एक आरोपी की मौत हो गई…लेकिन अब खुलासा हुआ है कि जिस नथनी पाल की हत्या के मामले में आरोपी जेल भेजे गए, वह नथनी पाल जिंदा है और झांसी में रह रहा है।
ऑनलाइन ठगी मामले में सतना और बिहार के छह युवक गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
स्टेट साइबर सेल के दो अलग-अलग दल गिरफ्तार छह आरोपित को लेकर शुक्रवार को जबलपुर पहुंची। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया। जहां, से उन्हें नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारगार भेजा गया है। इन्हें मिलाकर मामले से जुड़े 18 आरोपित की अभी तक गिरफ्तारी हो चुकी है। ये सभी कारागार में बंद है।
मैगी में निकले जिंदा कीड़े, शिकायत के बाद नेस्ले कंपनी पर गिरी गाज; अदालत ने ठोका तगड़ा जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में नेस्ले कंपनी पर अदालत ने जुर्माना लगाया है। मैगी में जिंदा कीड़े मिलने की शिकायत के बाद उपभोक्ता आयोग ने नेस्ले पर 50 हजार रुपये का फाइन लगाया।
करोड़ों के लेने देन के मामले में पूर्व मंत्री के ठिकानों पर ईडी का छापा
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
लालू के बेहद करीबी पूर्व मंत्री आलोक मेहता के घर पर ईडी का छापा पड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार वैशाली कोऑपरेटिव बैंक से करोड़ो के लेनदेन प्रकरण में ये कार्रवाई की जा रही है। आलोक कुमार के आवास के अलावा भी उनके कई ठिकानों पर छापामारी की जा रही है। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है।फिलहाल 30 करोड़ रुपये से अधिक की लेनदेन की बात सामने आ रही है।
यह भी पढ़े
सीवान भाजपा ईकाई ने अपने नये जिला अध्यक्ष का अभुतपूर्व अभिनंदन किया।
भारत की आस्था का प्रतीक है प्रयागराज – सीएम योगी