मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS-IPS और 28 डॉक्टर है
पिता डॉक्टर, बहनोई IPS, बड़ी बेटी IAS, छोटी बेटी IRS
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
ज्ञानेश कुमार को देश का 26वां मुख्य निर्वाचन आयुक्त बनाया गया है, जिसके बाद वह काफी चर्चा में हैं. ज्ञानेश कुमार 1988 बैच के केरल कैडर के IAS हैं. वह कुछ समय तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे. उन्होंने केंद्रीय गृह विभाग और सहकारिता विभाग में भी कार्य किया. वह सहकारिता विभाग के सचिव पद से रिटायर हुए, जिसके बाद वह चुनाव आयुक्त बने. अब मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के रिटायरमेंट के बाद उन्हें मुख्य चुनाव आयुक्त बनाया गया है. आइए जानते हैं कि मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के परिवार में कौन-कौन हैं?
आगरा के रहने वाले हैं ज्ञानेश कुमार
ज्ञानेश कुमार गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश के आगरा के रहने वाले हैं. उनके पिता सुबोध कुमार गुप्ता पेशे से डॉक्टर हैं और वह चीफ मेडिकल ऑफिसर के पद से रिटायर हुए हैं. सरकारी नौकरी में होने के कारण उनके पिता सुबोध कुमार का अक्सर ट्रांसफर होता था, लिहाजा ज्ञानेश कुमार की पढ़ाई-लिखाई कई शहरों में हुई. ज्ञानेश कुमार ने गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर आदि शहरों से पढ़ाई पूरी की. उन्होंने 12वीं लखनऊ के काल्विन तालुकेदार कॉलेज से की और इस स्कूल के टॉपर भी रहे. इसके बाद उन्होंने वाराणसी के क्वींस कॉलेज से भी पढ़ाई की. 12वीं के बाद उनका एडमिशन IIT कानपुर में हो गया. यहां से उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक दिल्ली में रहकर सिविल सर्विसेज परीक्षा की तैयारी की और 1988 में IAS बन गए.
भाई IRS, बहनोई IPS
ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS, IRS की भरमार है. उनके छोटे भाई मनीष कुमार IRS अधिकारी हैं, तो उनकी बहन रोली इंदौर में स्कूल चलाती हैं. उनके पति उपेंद्र कुमार जैन IPS अधिकारी हैं. ips.gov.in पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, उपेंद्र कुमार जैन 1992 बैच के मध्य प्रदेश कैडर के ADG रैंक के IPS अधिकारी हैं.
बेटी-दामाद IAS, IRS
ज्ञानेश कुमार की अगली पीढ़ी भी किसी से कम नहीं है. इस पीढ़ी में भी IAS, IRS अधिकारी मौजूद हैं. उनकी बड़ी बेटी मेधा रूपम आईएएस अधिकारी (IAS Medha Roopam) हैं, वहीं उनके पति मनीष बंसल (IAS Manish Bansal) भी आईएएस अधिकारी हैं. दोनों 2014 बैच के IAS अधिकारी हैं. मेधा रूपम इन दिनों कासगंज (DM Kasganj) की डीएम हैं, जबकि मनीष बंसल सहारनपुर (DM Saharanpur) के जिलाधिकारी हैं.
इसी तरह, उनकी दूसरी बेटी अभिश्री IRS अधिकारी हैं और उनके पति अक्षय लाबरू IAS अधिकारी हैं. अक्षय लाबरू 2018 बैच के त्रिपुरा कैडर के IAS अधिकारी हैं. अभिश्री ने भी 2017 की सिविल सर्विसेज परीक्षा पास की थी और 2018 में IRS बनी थीं.इस तरह देखा जाए तो ज्ञानेश कुमार के परिवार में IAS, IPS और IRS अधिकारियों की भरमार है.
सुबोध कुमार गुप्ता के पड़ोसियों का कहना है कि विजय नगर कॉलोनी में उनके परिवार के 28 सदस्य डॉक्टर हैं। उनकी मां सत्यवती अब भी योग सिखाती हैं। ज्ञानेश कुमार की बड़ी बेटी मेधा रूपम आईएएस अधिकारी हैं। अभी वह कासगंज जिले की डीएम के हैं। उनके पति मनीष बंसल भी आईएएस हैं। वह सहारनपुर डीएम के पद पर तैनात हैं। दोनों 2014 बैच के आईएएस हैं।
ज्ञानेश कुमार गुप्ता की दूसरी बेटी अभिश्री आईआरएस अधिकारी हैं। उनके पति अक्षय लाबरू आईएएस हैं। उनके बेटे अरनव अभी पढ़ाई कर रहे हैं। ज्ञानेश के भाई मनीष कुमार आईआरएस अधिकारी हैं। बहन रोली इंदौर में विद्यालय चलाती हैं। बहन के पति उपेंद्र जैन आईपीएस हैं। ज्ञानेश जनवरी 2024 में सहकारिता मंत्रालय में सचिव के पद से रिटायर हुए थे।
- यह भी पढ़े…………..
- जन सुराज पार्टी की युवा संघर्ष यात्रा अमनौर पहुंची
- सारण में 40 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों का होगा एनक्यूएएस प्रमाणीकरण
- एमडीए कार्यक्रम के दौरान जियाय गांव के लगभग 40 घरों ने दवा खाने से किया इनकार